नारनौल, 2 जुलाई (परमजीत सिंह/गजेन्द्र यादव)।
जलभराव की समस्या से निपटने के लिए जिला में 27 पंपसेट उपलब्ध
बारिश के बाद 2 से 3 घंटे के अंदर हो रिहायशी क्षेत्र में जल निकासी : डीसी डॉ विवेक भारती
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने आज जल भराव तथा सीईटी परीक्षा-2025 को लेकर राज्य के सभी उपायुक्तों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की। जिला महेंद्रगढ़ की तरफ से उपायुक्त डॉ विवेक भारती ने इन दोनों विषयों पर रिपोर्ट दी।
इस मौके पर डीसी ने जल निकासी के लिए उपलब्ध संसाधनों और जिले भर में नालों की सफाई में हुई प्रगति का ब्योरा प्रस्तुत किया।
इसके बाद उपायुक्त ने अधिकारियों की बैठक में निर्देश दिए कि रिहायशी क्षेत्र में बारिश के दो-तीन घंटे के अंदर-अंदर पानी की निकासी हो जानी चाहिए।
उन्होंने बताया कि जलभराव की समस्या से निपटने के लिए जिला में कुल 27 पंपसेट उपलब्ध हैं। इनमें से 19 सिंचाई विभाग, 6 शहरी स्थानीय निकायों और 2 जन स्वास्थ्य इंजीनियरिंग विभाग के हैं।
जिले की जल निकासी प्रणाली के संबंध में उन्होंने बताया कि कुल शहरों में लगभग 49 किलोमीटर लंबी नाले व नालियों में से 43.5 किलोमीटर की सफाई की जा चुकी है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए की शेष हिस्से को 10 जुलाई तक पूरा कर लिया जाए।
उपायुक्त ने जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सीवरेज की साफ सफाई अच्छी तरह से करवाई जाए। शहरों में कहीं भी सीवरेज का ढक्कन टूटा हुआ या खुला हुआ नहीं रहना चाहिए।
उन्होंने पंचायत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह ग्रामीण क्षेत्रों में जल निकासी के लिए पंप खरीदें।
अंडरपास में जल भराव के संबंध में उपायुक्त ने बताया कि इस संबंध में रेलवे के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे बारिश के दौरान तुरंत प्रभाव से जल निकासी का इंतजाम करें।
इसके अलावा डीसी ने निकट भविष्य में होने वाली सीईटी परीक्षा-2025 के मद्देनजर शिक्षा विभाग तथा अन्य विभागों को अभी से पूरी तैयारी करने के निर्देश दिए।
इस मौके पर एडीसी सुशील कुमार, कनीना के एसडीएम डॉ जितेंद्र सिंह, नगराधीश मंजीत कुमार तथा डीएसपी हरदीप सिंह के अलावा अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।
#newsharyana
