बिल्कुल ताजा-ताजा समाचार

नई दिल्ली,2जुलाई (शैलेन्द्र सिंह/ब्यूरो)।
पहली बार घाना के दौरे पर पीएम मोदी, नेहरू, नरसिम्हा राव के बाद तीसरे प्रधानमंत्री; 5 देशों की यात्रा आज से शुरू।

ग्लोबल साउथ में भारत की धमक बढ़ाएगा पीएम मोदी का दौरा, रक्षा-कृषि समेत ऊर्जा पर होगी व्यापक बातचीत।

हिंद-प्रशांत क्षेत्र में नियम आधारित व्यवस्था चाहते हैं’, क्वाड बैठक से चीन को जयशंकर ने दिया कड़ा संदेश, US को भी सुना दिया।

देश में कहीं पर भी दर्ज हो FIR,न्याय 3 साल में मिलकर रहेगा’, नए आपराधिक कानूनों के 1 साल पूरे होने पर बोले गृह मंत्री।

गृह मंत्री ने कहा कि ‘मैं पूरे भरोसा के साथ कह सकता हूं कि इसके बाद देश के किसी भी हिस्से में आप एफआईआर दर्ज कराएं, आपको न्याय तीन साल के भीतर मिल जाएगा। सरकार को यह सुनिश्चित करेगी।’ गृह मंत्री ने ये बातें तीन नए आपराधिक कानूनों के एक साल पूरे होने के मौके पर दिल्ली में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहीं।

भाजपा को जल्द मिलेगा राष्ट्रीय अध्यक्ष, अहम पड़ाव पार; 22 राज्यों में पूरे हुए संगठनात्मक चुनाव।

कर्नाटक कांग्रेस में सब ठीक है? पहले बयानों से बढ़ा सियासी पारा और फिर डीके शिवकुमार बोले- हम सब एक हैं।

बेंगलुरु में पार्टी विधायकों के साथ वन टू वन मीटिंग के बाद सुरजेवाला ने किया ऐलान, नहीं बदलेगा CM.

अमरनाथ यात्रा का पहला जत्था रवाना, जम्मू में LG मनोज सिन्हा हरी झंडी दिखाई, अब तक 3.5 लाख श्रद्धालुओं ने रजिस्ट्रेशन कराया।

तमिलनाडु का मोस्ट वांटेड आतंकवादी अबूबकर सिद्दीकी 30 साल बाद गिरफ्तार, खुफिया सूचना के आधार पर पाई कामयाबी।

IND vs ENG दूसरा टेस्ट आज से, बर्मिंघम में कभी नहीं जीता भारत; शुभमन बोले- बुमराह पर फैसला टॉस के दौरान लेंगे।

भारत की युवा टेबल-टेनिस खिलाड़ी दिव्यांशी भौमिक ने एशियन यूथ टेबल टेनिस चैंपियनशिप का गोल्ड मेडल अपने नाम किया है। 14 वर्षीय दिव्यांशी इस चैंपियनशिप की अंडर-15 कैटेगरी में खेल रही थीं। अंडर-15 बालिका एकल खिताब जीतकर उन्होंने इतिहास रच दिया। दिव्यांशी की ये स्वर्णिम सफलता इसलिए भी विशिष्ट है क्योंकि 36 वर्षों बाद किसी भारतीय खिलाड़ी ने ये खिताब जीता।

जेमिमा और अमनजोत की ताबड़तोड़ बैटिंग, भारत ने लगातार दूसरे T20 मैच में दी इंग्लैंड को पटखनी।

MP-UP समेत 11 राज्यों में आज बारिश का ऑरेंज अलर्ट, हिमाचल में 11 जगह बादल फटा, 16 लापता; वाराणसी में गंगा मणिकर्णिका घाट तक पहुंची।

एलन मस्क की धमकी के बाद भी ट्रंप प्रशासन ने सीनेट से पास कराया ‘वन बिग ब्यूटीफुल बिल’, क्या अब नई पार्टी बनाएंगे टेस्ला सीईओ?

चंडीगढ़ – लोगों की समस्याएं सुनेंगे के मुख्यमंत्री नायब सैनी
सुबह 9:00 बजे आमजन से मुलाकात करेंगे मुख्यमंत्री सैनी
शाम 7:15 बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगे मुख्यमंत्री।

कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा का करनाल दौरा
आज पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में लोगों की समस्याएं सुनेंगे
दोपहर 12:30 बजे समस्याएं सुनेंगे रणबीर गंगवा ।

रोहतक के दौरे पर रहेंगे कैबिनेट मंत्री कृष्ण लाल पंवार
ग्रीवेंस कमेटी की अध्यक्षता करेंगे कृष्ण लाल पंवार।

जातीय जनगणना को लेकर बड़ी खबर
हरियाणा में जनगणना की तारीख हुई तय
1 मार्च 2027 से हरियाणा में शुरू होगी जनगणना।

हिसार -HAU में छात्रों पर लाठी चार्ज का मामला
छात्रों और सरकार के बीच बनी सहमति
छात्रों में धरना किया खत्म
सरकार ने छात्रों की सभी आठ मांगे मानी
VC के ओएसडी, सेक्रेटरी को पद से हटाया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी घाना, त्रिनिदाद और टोबैगो, अर्जेंटीना, ब्राजील और नामीबिया सहित पांच देशों की यात्रा पर रवाना हुए। प्रधानमंत्री मोदी ब्राजील में BRICS शिखर सम्मेलन में भी शामिल होंगे।

यह पिछले 10 वर्षों में प्रधानमंत्री मोदी की सबसे लंबी राजनयिक यात्रा होगी; आठ दिवसीय यात्रा 9 जुलाई को समाप्त होगी।

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया श्री अमरनाथ यात्रा तीर्थयात्रियों का पहला जत्था टिकरी गांव में काली माता मंदिर में यात्रा के पहले आधार शिविर पर पहुंचा।

उधमपुर उपायुक्त सलोनी राय ने कहा, “कल से श्री अमरनाथ यात्रा शुरू हो रही है और आज पहला जत्था जम्मू से रवाना हुआ है… यात्रा जैसे ही उधमपुर आती है, काली माता मंदिर में यात्रा का स्वागत होता है… लोगों में बहुत उत्साह है। सुरक्षा समेत सभी इंतजाम बहुत अच्छे हैं ताकि सभी की यात्रा सुखद हो।”

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा “…दिल्ली में बैठकर बीजेपी के लोग पिछले दो दिनों से मुझे गाली दे रहे हैं…वे मौलाना कह रहे हैं, लेकिन मौलाना का मतलब विद्वान होता है…हम हर उस व्यक्ति के लिए लड़ते रहेंगे जो भारतीय नागरिक है।”

भारत के साथ व्यापार समझौतों पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा, “मुझे लगता है कि हम भारत के साथ एक समझौता करने जा रहे हैं और यह एक अलग तरह का समझौता होगा। यह एक ऐसा समझौता होगा जिसमें हम आगे बढ़कर प्रतिस्पर्धा करने में सक्षम होंगे। अभी भारत किसी को भी स्वीकार नहीं करता है। मुझे लगता है कि भारत ऐसा करने जा रहा है, और अगर वे ऐसा करते हैं, तो हम बहुत कम टैरिफ पर समझौता कर लेंगे।”

कांवड़ यात्रा ‘नेम प्लेट’ विवाद पर कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने कहा, “यह लोग साझा संस्कृति, साझा विरासत को नष्ट करना चाहते हैं। जो लोग भक्ति में सराबोर आते हैं, उनकी सेवा में सभी लोग लगे रहते हैं। मुसलमान भी उनकी सेवा करने का काम करते हैं। इनको इससे भी परेशानी होती है। यह मोहब्बत का देश है, नफरत का नहीं है।”

कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल का बयान

11 सालों में बिजली की व्यवस्था बेहतर हुई।

गांव में 24 घंटे बिजली देने का काम कर रहे हैं।

बिजली व्यवस्था को सुदृढ़ करने का काम किया।

एसीबी करनाल ने ईश्वर शर्मा, सहायक योजना अधिकारी, कार्यालय अतिरिक्त उपायुक्त, पानीपत को शिकायतकर्ता से 1,75,000/- रूपये (एक लाख पचहतर हजार रूपये) नकद रिश्वत लेते हुए रंगे हाथो गिरफ्तार किया।

पेट्रोल पंप पर स्मार्ट कैमरे लग गए
जैसे ही आप पेट्रोल भराने जाएंगे, कैमरे बता देंगे गाड़ी सीज की जाए. अगर पेट्रोल गाड़ी 15 साल पुरानी है, डीजल के मामले में 10 साल हो गए हैं तो.
फिर पास में खड़ी, दिल्ली पुलिस आएगी, गाड़ी सीधे scrap dealer को दे देगी।

55,000 करोड़ रुपये की लागत से बना मुंबई-नागपुर समृद्धि एक्सप्रेसवे एक नदी में बदल गया है।

इस एक्सप्रेसवे को पब्लिक के लिए खुले हुए मात्र 30 दिन ही हुए हैं और इतने ही दिन में इसका ये हाल हो गया है।

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का अध्यक्ष बना पाकिस्तान

◆ वह इस समय 1988 तालिबान प्रतिबंध समिति का अध्यक्ष भी है

◆ 1373 आतंकवाद-रोधी समिति (सीटीसी) के उपाध्यक्ष के रूप में भी काम कर रहा है

◆ ये दोनों समितियां अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आतंकवादियों के खिलाफ एक्शन लेती हैं।

पंजाब में पूर्व डिप्टी CM सुखबीर सिंह बादल हिरासत में।

पूर्व अकाली मंत्री की पेशी से पहले मोहाली का माहौल बिगड़ा, भारी पुलिस बल तैनात।


हरियाणा में 129 तहसील अफसर फंसे

बिना एनओसी की रजिस्ट्री, सीएम ने दी चार्जशीट की मंजूरी, SIT रिपोर्ट में भी घोटाले का खुलासा।

#newsharyana

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top