नारनौल, 2 जुलाई (परमजीत सिंह/गजेन्द्र यादव)।
बीपीएल परिवारों को राशन डिपो के माध्यम से दिए जाने वाले सरसों के तेल के दामों में अढाई गुना बढ़ोतरी किये जाने की कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व अधीक्षण अभियंता राव सुखबिंदर सिंह ने कड़ी आलोचना करते हुए इसे गरीब विरोधी कदम बताया है।
राव ने कहा कि अभी-अभी सरकार ने बिजली के रेट चार-पाँच गुणा बढ़ाये थे और अब बीपीएल परिवारों को मिलने वाले तेल के रेट अढाई गुणा बढाकर गरीबों पर दोहरी मार कर दी है| उन्होंने बताया कि अब तक बीपीएल परिवारों को तेल 20 रुपये लीटर दिया जा रहा था, जिसे बढ़ाकर अब 50 रूपये प्रति लीटर कर दिया गया है। एक बार में दो लीटर तेल दिया जाता है, जिसके लिए अब गरीब परिवारों को 60 रूपये अधिक देने होंगे।
उन्होंने कहा कि सरकार लोगों की आमदनी बढाने की बजाये उन पर आर्थिक बोझ बढ़ा रही है। राव ने इसे जनविरोधी कदम बताते हुए मांग की है कि सरकार तुरंत इस बढ़ोतरी को वापस ले।
#newsharyana
