महेंद्रगढ़,3 जुलाई (परमजीत सिंह/शैलेन्द्र सिंह)
सम्मानित व्यक्तियों में महेंद्रगढ़ गांव भगडाना के मेजर प्रवीण यादव सेना मेडल पुरस्कार से सम्मानित भी शामिल
आपरेशन सिंदूर कप क्रिकेट मैच ग्रीन पार्क स्टेडियम कानपुर में आयोजित किया गया। यह मैच आर्मी-11 व संसद-11 के बीच खेला गया। जो आपरेशन सिंदूर में शामिल सभी रक्षा बलों के समर्थन में समर्पित था। यह सम्मान रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ द्वारा प्रदान किया गया। इसी कार्यक्रम के दौरान विभिन्न सेना पुरस्कार विजेताओं और वीर नारियों को भी सम्मानित किया गया जिन्होंने राष्ट्र की सेवा में अद्वितीय त्याग और वीरता का परिचय दिया। इन सम्मानित व्यक्तियों में सेवा मेडल पुरस्कार मेजर प्रवीण यादव पुत्र मानद कप्तान ओमप्रकाश, निवासी गांव भगडाना, जिला महेन्द्रगढ़ भी शामिल रहे। वर्तमान में कानपुर में पदस्थापित मेजर यादव को कुलगाम (जम्मू-कश्मीर) में एक आतंकवाद विरोधी अभियान के दौरान दो खूंखार टीआरएफ आतंकियों का सफाया करने के लिए सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विशेष रूप से मनोज तिवारी सांसद, भाजपा – दिल्ली और रमेश अवस्थी सांसद – कानपुर भी उपस्थित रहे।
#newsharyana
