घटते लिंग अनुपात में सुधार लाए स्वास्थ्यकर्मी – डॉ. प्रतीक यादव          

महेंद्रगढ़, 3 जुलाई (परमजीत सिंह)।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नांगल सिरोही में स्वास्थ्य कर्मचारियों की एक बैठक वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर प्रतीक यादव की अध्यक्षता में हुई!  इस बैठक में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मालडा बाँस की इंचार्ज डॉक्टर पिंकी जांगडा एवं दंत चिकित्सक डॉक्टर अमीष गोदारा,महिला स्वास्थ्य सुपरवाइजर रोशनी देवी विशेष रूप से उपस्थित रही! स्वास्थ्य कर्मचारी मुकेश चौहान ने बताया कि इस बैठक का मुख्य उदेश्य गिरते लिंग अनुपात में सुधार लाने के लिए स्वास्थ्य कर्मचारियों को विस्तार पूर्वक जानकारी देना था! वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी  डॉक्टर प्रतीक यादव ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नांगल सिरोही के अधीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मालडा बास का लिंग अनुपात ठीक नहीं है जोकि एक चिंतनीय एवं गंभीर  मामला है!उन्होंने स्वास्थ्यकर्मियों को चेताते हुए बताया कि अपने अधीन आने वाले गांवों में  असंतुलित लिंग अनुपात को ठीक करने के लिए अधिक से अधिक जागरुकता बैठकों का आयोजन करने के निर्देश दिए !  गर्भवती महिलाओं का जल्द से जल्द रजिस्ट्रेशन कर उनकी नियमित स्वास्थ्य जांच करे! ग्रामीणों को बेटा बेटी में भेद भाव ना करने के लिए प्रेरित करें! बेटियों के अस्तित्व को बचाना एवं उनकी सुरक्षा को सुनिश्चित करने के बारे में बताया। गांव में लिंग जांच करने और करवाने वाले की निगरानी रखें!गांव में कोई झोलाछाप डॉक्टर है उसकी जानकारी स्वास्थ्य केंद्र पर दे,लिंग जांच,गर्भपात करने वाले संदिग्ध व्यक्ति की जानकारी तुरंत हमें दे !उन्होंने कहा कि लिंग जांच करवाना एक कानूनी अपराध है जिसमे दोषी पाए जाने वाले को सजा व जुर्माने का प्रावधान है । जो भी दोषी को पकड़वाने में मदद करता है सरकार की तरफ से उसको ईनाम दिया जाएगा और उसका नाम भी गुप्त रखा जाएगा! बैठक में उपस्थित सभी स्वास्थ्य कर्मियों को मलेरिया और डेंगू से बचाव के लिए एंटी लार्वा एक्टिविटी करने व मलेरिया व डेंगू के बारे में ग्रामीणों विस्तार से जानकारी देकर जागरूक करे,जिन घरों में  लार्वा मिले उनके मकान मालिक कोनोटिस दे ! इस अवसर पर स्वास्थ्य निरीक्षक रोशनी देवी,स्वास्थ्यकर्मी मुकेश चौहान, अशोक देवनगर,सतीश खैरवाल,बॉबी,कर्मवीर,मनोज देवास,राजेश बाबुजी,उदय सिंह आई ए,सुनीता एएनएम,शकुन्तला,,शर्मिला,रितु,कमला ,मन्नू ,रेणु कुमारी, नर्सिंग ऑफिसर रेणु,रचना कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर डॉ.पूनम रेबारी,डॉ.हिमांशु, सी एच ओ बीरबल,सी एच ओ प्रदीप सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे !

#newsharyana

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top