शिक्षा के साथ-साथ नैतिक मूल्यों का भी हमारे जीवन में बहुत महत्व है : विपिन कुमार शर्मा

नारनौल, 3 जूलाई (परमजीत सिंह/गजेन्द्र यादव)।
उपायुक्त एवं जिला रेडक्रॉस समिति के प्रधान डॉ विवेक भारती के मार्गदर्शन व रेडक्रास से डॉ. एसपी सिंह की मौजूदगी में गतदिवस रेडक्रास भवन में इंटरशिप के लिए आए विभिन्न महाविद्यालयों व विश्वविद्यालय के बच्चों को नैतिक मूल्यों एवं व्यवहारिक ज्ञान के बारे में जानकारी दी।
पूर्व जिला बाल कल्याण अधिकारी विपिन कुमार शर्मा ने कहा कि हम जीवन में कितने भी बड़े आदमी बन जाएं यदि हमारे में नैतिकता नहीं है तो हम अच्छे इंसान नहीं बन सकते। इसलिए उच्च शिक्षा के साथ-साथ नैतिक मूल्यों का भी हमारे जीवन में बहुत महत्व है। उन्होंने कहा कि हमें हमारी संस्कृति से भी जुड़े रहना है। अपने बुजुर्गों एवं वृद्धजनों की सेवा करना हम सब का कर्तव्य है।
जिला प्रशिक्षण अधिकारी प्रेमप्रकाश, फर्स्ट एड प्रवक्ता टेकचंद यादव व टीबी कोऑर्डिनेटर शोभा शर्मा ने नैतिक मूल्यों एवं व्यवहारिक ज्ञान के बारे में जानकारी दी तथा सभी अतिथियों का स्वागत व आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर छात्रा मुस्कान शर्मा, कोमल शर्मा, छात्र अजय कुमार ने भी अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि इस एक महीने में हमने रेडक्रास संस्था के सेवा भाव को समझा है जिसमें मानव जीवन का कल्याण पथ-पथ पर है।
इसी कड़ी में आज पंजाब नेशनल बैंक से आए सिद्धार्थ कुमार ने बच्चों को बैंकिंग के बारे में जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर राजकुमार व्यास, कौशल कुमार, अरूण कुमार, सुनील कुमार एवं अन्य रेडक्रास के कर्मचारीगण मौजूद थे।
#newsharyana

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top