हरियाणा आबकारी एवं कराधान विभाग ने आबकारी नीलामी में अब तक 12,615 करोड़ रुपये का राजस्व किया प्राप्त – आबकारी एवं कराधान आयुक्त

चंडीगढ़, 4 जुलाई (ब्यूरो)।
हरियाणा आबकारी एवं कराधान आयुक्त ने बताया कि प्रदेशभर में 1,194 आबकारी जोन में से 1,081 जोन की सफलतापूर्वक नीलामी की गई।

लाइसेंस धारकों को धमकाने या वसूली करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई।

खुदरा शराब की दुकानों के लाइसेंसधारी प्रत्येक जोन में दो दुकानें कर सकते हैं संचालित ।

नई आबकारी नीति के तहत पहले तीन सप्ताह के भीतर 2150 से अधिक खुदरा शराब की दुकानें खोली गई।

ई-नीलामी पोर्टल के माध्यम से की जाती है खुदरा शराब की दुकानों की नीलामी ।

अभी तक चल रही नीलामी में अब केवल 113 जोन नीलामी के लिए बचे,जिनकी नीलामी कुछ ही दिनों में होने की संभावना ।

3 जुलाई 2025 को हुई नीलामी में विभाग ने 21 और जोन की सफलतापूर्वक नीलामी की, जिससे 215 करोड़ रुपये का राजस्व हुआ प्राप्त।

हरियाणा आबकारी एवं कराधान विभाग ने आबकारी नीलामी में अब तक 12,615 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त किया।
#newsharyana

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top