महेंद्रगढ़, 5 जुलाई (परमजीत सिंह/शैलेन्द्र सिंह)।
गांव बचीनी स्थित राजकीय विद्यालय में पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक सराहनीय पहल करते हुए वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर फलदार, फूलदार एवं छायादार पेड़ लगाए गए, ताकि वातावरण को स्वच्छ व हरा-भरा बनाया जा सके।
कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य राजकुमार, अध्यापकगण शभाचन्द, श्री सन्तोष, दिनेश, श्रीमती दिपमाला, पंच कर्ण सिंह, अमीलाल यादव, सतबीर, शेरा खींची पाली सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

विद्यालय के सभी विद्यार्थियों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया और पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने का संकल्प लिया। सभी ने मिलकर पौधों की देखभाल व नियमित संरक्षण का प्रण लिया।
इस अवसर पर वक्ताओं ने वृक्षारोपण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पर्यावरण को सुरक्षित रखना हम सभी की जिम्मेदारी है और वृक्षारोपण इस दिशा में पहला और महत्वपूर्ण कदम है।
#newsharyana