महेंद्रगढ़, 5 जुलाई (परमजीत सिंह/शैलेन्द्र सिंह)।
उप स्वास्थ्य केंद्र रिवासा में सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी बीरबल अध्यक्षता में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर एक जागरूकता बैठक का आयोजन किया गया!इस बैठक में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मालडा बाँस के चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर जीत शर्मा एवं स्वास्थ्य निरीक्षक रणबीर सिंह, स्वास्थ्यकर्मी मुकेश चौहान विशेष रूप से उपस्थित रहे! बैठक का संचालन करते हुए समाजसेवी सुनील यादव उर्फ सोनू ने कहा कि परिवार का संतुलन ठीक रखने के लिए लड़का और लड़की दोनों का होना जरूरी है, डॉक्टर जीत शर्मा ने ग्रामीणों को जागरूक करते हुए कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना योजना का मुख्य उद्देश्य लिंग अनुपात में सुधार करना और महिलाओं के साथ हो रहे भेदभाव को रोकना, बेटियों के अस्तित्व को बचाना है, बेटियों की सुरक्षा एवं उनके लिए शिक्षा को सुनिश्चित करना है। उन्होंने लिंग जांच करने और करवाने वाले पर नजर रखने और उनकी सूचना देकर पकड़वाने में मदद करने की अपील की, उनका नाम गोपनीय रहेगा और उनको विभाग से इमाम भी मिलेगी।स्वास्थ्य निरीक्षक रणबीर सिंह एवं स्वास्थ्यकर्मी मुकेश चौहान ने बेटियों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि “बेटी हैँ स्वर्ग की सीढ़ी, वो बचेगी तो बढ़ेगी अगली पीढ़ी” अगर हम इसी प्रकार से बेटियों को गर्भ में ही मरवाते रहें या उनके जन्म पर घृणा करते रहें तो आगे हमारी पीढ़ी नहीं बढ़ सकती। अगर बेटियों की संख्या कम रहेगी तो बेटों की शादी नहीं होंगी ओर बेटों की शादी के बिना हमारी पीढ़ी नहीं चल सकती, इसलिए हमे बेटा बेटी में भेदभाव नहीं करना चाहिए, हमें बेटियों को पूरा मान सम्मान देना चाहिए । इस अवसर पर कमला देवी व रितु एएनएम ने कहा कि आज लड़कियां किसी भी क्षेत्र में लड़कों से पीछे नही है। बेटियां पढ़ लिख़ कर डॉक्टर, इंजीनियर,यूपीएससी परीक्षा पास करके बड़ी-बड़ी अधिकारी बन रहीं हैं,और सेना में जाकर देश सेवा में अपना परचम लहरा रही है इसलिए माता- पिता को चाहिए कि वो कभी भी बेटा -बेटी में भेदभाव न करे। इस अवसर पर कमला रितु ए एन एम,स्वास्थ्यकर्मी मनोज देवास,डॉ.महेंद्र सिंह, सुनीता आशा वर्कर,जगता आशा वर्कर,बबीता ,सलोचना आँगनवाड़ी वर्कर,रेशम हैल्पर,अनीता पंच, शारदा, कृष्णा, मुन्नी,बालकिशन, कविता,संसार,सहीराम पंच, मोतीलाल,हनुमान, संजय,नरेश, मनोज,राजेन्द्र आदि ग्रामीण उपस्थित रहे!
#newsharyana
