महेंद्रगढ़, 5 जुलाई (परमजीत सिंह/शैलेन्द्र सिंह)।
आज विधानसभा के गांव खैरोली में अमर शहीद शौर्य चक्र विजेता कृष्ण कुमार की 13वी पुण्य तिथि पर विधायक कंवर सिंह यादव ने प्रतिमा पर श्रद्धाजंलि अर्पित करके नमन किया।विधायक कंवर सिंह यादव ने अमर शहीद को नमन करते हुए कहा कि सेना का हर जवान देश की रक्षा के लिए तत्पर है। शहीद कृष्ण कुमार ने देश के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया है। उनकी शहादत को देश हमेशा याद करेगा।युवाओं को शहीद के शौर्य से प्रेरणा लेनी चाहिए।उनके बलिदान और साहस को कभी भुलाया नहीं जा सकता।हमारे देश की पावन धरा पर ऐसे वीर बेटे जन्म लेते हैं। जिनकी वीरता और बलिदान से न केवल उनका परिवार बल्कि समूचा देश गर्व महसूस करता है।वीरता के लिए उन्हें मरणोपरांत शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया।शहीद प्रतिमा स्थल पर पहुंचकर उपस्थित जनों ने श्रद्धांजलि अर्पित कर शहीद को स्मरण किया।इस अवसर पर चिरंजीलाल, महेन्द्र, सतबीर सिंह,राकेश, पूर्व सरपंच मनीराम,छाजियावास सरपंच पप्पू, मास्टर बाबूलाल आदि ग्रामीण मौजूद
#newsharyana
