रेवाड़ी, 5जुलाई (परमजीत सिंह/राजू यादव)।
इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय टीचिंग एसोसिएशन (IGUTA ईगूटा) के द्वारा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर असीम मिगलानी का पगड़ी पहनाकर सम्मान किया गया। इस सम्मान कार्यक्रम में उनके साथ विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रोफेसर दिलबाग सिंह भी उपस्थित रहे। सर्वप्रथम संगठन की प्रधान प्रोफेसर सविता श्योराण एवं संगठन की सचिव डॉ. ममता अग्रवाल ने फूलों के गुलदस्ते के द्वारा कुलपति एवं कुलसचिव का स्वागत किया। टीचिंग एसोसिएशन के उपप्रधान डॉ महावीर बड़क ने पगड़ी पहनाकर कुलपति का सम्मान किया। इस अवसर पर संगठन की प्रधान डॉ. सविता ने टीचिंग एसोसिएशन के उद्देश्यों एवं इसकी कार्यप्रणाली के बारे में विस्तृत रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए बताया कि यह संगठन शिक्षकों के हितों के लिए कार्य करती है। उन्होंने सभी शिक्षकों की तरफ से कुलपति को यह आश्वासन दिया कि वह उनके मार्गदर्शन में कंधे से कंधा मिलाकर विश्वविद्यालय को आगे बढ़ाने में पूर्ण निष्ठा के साथ आगे बढ़ते रहेंगे। कुलपति प्रोफेसर असीम मिगलानी ने कहा कि हम सबको मिलकर विश्वविद्यालय को आगे बढ़ाना है और इसकी तरक्की में हम सबको मिलकर प्रयास करने हैं। हमारे लिए हमारे विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास सबसे पहली प्राथमिकता होनी चाहिए जिसके लिए हम सब मिलकर अपने प्रयास करते रहेंगे। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रोफेसर दिलबाग सिंह ने भी आश्वासन दिया कि वह शिक्षकों के हितों की दिशा में हमेशा सकारात्मक रूप से सहयोग करते रहेंगे और साथ ही उम्मीद की कि शिक्षक भी विश्वविद्यालय के हितों को सबसे आगे रखकर इस दिशा में प्रयास करते रहेंगे। इस अवसर पर विश्वविद्यालय की टीचिंग एसोसिएशन के सदस्य उपस्थित रहे।
#newsharyana