नशे के खिलाफ हरियाणा एनसीबी का अभियान: जीनियस अकैडमी महेन्द्रगढ़ में युवाओं को किया जागरूक

महेन्द्रगढ़,5 जुलाई (परमजीत सिंह/शैलेन्द्र सिंह)।
– युवाओं को दिलाई नशा न करने की शपथ

“नशा ना,शिक्षा हां”

नशे के खिलाफ जंग में हरियाणा स्टेट नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (HSNCB) लगातार एक मजबूत भूमिका निभा रहा है। इसी क्रम में ब्यूरो की रेवाड़ी यूनिट ने शुक्रवार को महेंद्रगढ़ स्थित जीनियस अकैडमी में एक विशेष जागरूकता अभियान का आयोजन किया। इसमें छात्रों, शिक्षकों और अन्य स्टाफ को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी दी। नशे के खिलाफ जागरूकता अभियान एनसीबी प्रमुख व पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह आईपीएस के मार्गदर्शन, पुलिस अधीक्षक पंखुड़ी कुमार के नेतृत्व और उप पुलिस अधीक्षक गजेन्द्र शर्मा के निर्देशन में संचालित किए जा रहे है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को नशे के दलदल से दूर रखना और एक नशा-मुक्त, स्वस्थ और सकारात्मक समाज की दिशा में प्रेरित करना था। कार्यक्रम का संचालन रेवाड़ी यूनिट इंचार्ज निरीक्षक नीरज कुमार द्वारा किया गया। इस अवसर पर सहायक उप निरीक्षक सुनील कुमार और संस्थान के डायरेक्टर अमित कुमार ने छात्रों को नशे की हानियों से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि “नशा न केवल व्यक्ति के शरीर को नष्ट करता है, बल्कि उसका मानसिक, पारिवारिक और सामाजिक संतुलन भी बिगाड़ देता है।” उन्होंने कहा कि नशे के शिकार युवा केवल अपने भविष्य को ही नहीं, बल्कि पूरे समाज को अंधकार की ओर धकेलते हैं। इस मौके पर बच्चों के साथ खुलकर संवाद किया गया और उन्हें बताया कि नशा एक सामाजिक बुराई है, जिसे जड़ से खत्म करना हम सभी की जिम्मेदारी है। हरियाणा सरकार और एनसीबी की ओर से चलाए जा रहे “नमक लोटा अभियान”, “साइक्लोथॉन मुहिम”, और “नशा मुक्त जीवन – बेकैट चैलेंज” जैसी पहलें समाज को जागरूक करने का माध्यम बन रही हैं। ये पहलें खासकर युवाओं को जोड़ रही हैं, जो आने वाले कल की नींव हैं। कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों को नशा न करने की शपथ दिलाई गई, और उपस्थित जनसमूह से अपील की गई कि वे नशा तस्करों के खिलाफ सूचना देने में सहयोग करें। जिसके लिए टोल फ्री नंबर 1933 या ऑनलाइन शिकायत पोर्टल ncbmanas.gov.in या हरियाणा एनसीबी टोल फ्री नंबर 90508-91508 या इंचार्ज रेवाड़ी के नंबर 9813136557 पर संपर्क करें।

#newsharyana

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top