हरियाणा में एक मार्च 2027 से शुरू होगी जनगणना, सरकार ने जारी किया नोटिफिकेशन

महेंद्रगढ़,5 जुलाई (परमजीत सिंह)।
हरियाणा सरकार ने 2027 की जनगणना को लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। वहीं राजस्व एवं आपदा प्रबंधन और चकबंदी विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव एवं वित्त आयुक्त डॉ सुमिता मिश्रा को नोडल अधिकारी बनाया है।

सरकार की ओर से जारी की गई नोटिफिकेशन की मानें, तो हरियाणा की जनसंख्या की अगली जनगणना वर्ष 2027 में की जाएगी। जनगणना के लिए 1 मार्च  2027 की निर्धारित की गई है।

हरियाणा सरकार ने अधिसूचित किया है कि डॉ. सुमिता मिश्रा को जनगणना 2027 से संबंधित सभी गतिविधियों की देखरेख के लिए नोडल अधिकारी नामित किया है। वे राज्य सरकार, जनगणना विभाग और भारत सरकार के विभिन्न विभागों के बीच प्रभावी समन्वय का काम करेंगी।
#newsharyana

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top