Wednesday, July 16, 2025
Homeहरियाणाएनपीके खाद में रबड़ के दाने मिलने की शिकायत पर सीएम फ्लाइंग...

एनपीके खाद में रबड़ के दाने मिलने की शिकायत पर सीएम फ्लाइंग की बड़ी कार्रवाई, दुकान और फैक्ट्री पर मारा छापा

हिसार, 6 जुलाई (ब्यूरो)।

किसान द्वारा वायरल वीडियो के बाद हरकत में आई टीम, रिकॉर्ड और सैंपल की गहनता से जांच, कई खामियां मिली

एनपीके खाद में रबड़ जैसे पदार्थ मिलने की शिकायत पर मुख्यमंत्री उड़नदस्ता (सीएम फ्लाइंग) की टीम ने रविवार को हिसार जिले के गांव बहबलपुर स्थित एक खाद बीज विक्रेता की दुकान तथा गांव पातन में स्थित एक खाद निर्माण फैक्ट्री पर छापा मारा। इस दौरान टीम ने रिकॉर्ड की गहनता से जांच की और सैंपल भी लिए। कार्रवाई के दौरान खाद के बैग पर न तो बैच नंबर था और न ही निर्माण तिथि अंकित थी, जिससे खाद की प्रमाणिकता पर सवाल उठ खड़े हुए हैं।

कार्रवाई का नेतृत्व सीएम फ्लाइंग इंचार्ज सुनैना ने किया। उनके साथ कृषि विभाग के फर्टिलाइज़र निरीक्षक महिपाल, एसआई जितेंद्र, एएसआई सुरेंद्र कुमार और कृषि विभाग के अन्य अधिकारी, साथ ही पुलिस टीम भी मौके पर मौजूद रही।

किसान द्वारा वीडियो वायरल करने के बाद हुई कार्रवाई

सीएम फ्लाइंग इंचार्ज सुनैना ने बताया कि गांव धिकताना निवासी किसान कुलदीप ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें उसने दिखाया कि एनपीके खाद में रबड़ के दाने और लकड़ी जैसे टुकड़े मिले हैं। किसान के अनुसार, उसने यह खाद गांव बहबलपुर स्थित “उत्तम खाद बीज भंडार” से मंदीप नामक विक्रेता से खरीदी थी। जब वह ट्रैक्टर चालक प्रवीण के साथ खेत में खाद की बुआई कर रहा था, तो उसमें मिलावट देखी गई। कुलदीप ने खाद के खाली बैग भी टीम को सौंपे।

विक्रेता के रिकॉर्ड में भारी गड़बड़ी, 67 बैगों का नहीं मिला हिसाब

सीएम फ्लाइंग इंचार्ज सुनैना ने बताया कि टीम द्वारा विक्रेता मंदीप से पूछताछ की गई। उसने बताया कि उसने कुल 100 बैग एनपीके खाद गांव पातन स्थित “भारत एनपीके” फैक्ट्री से मंगवाए थे, जिनमें से सभी बेच दिए गए। लेकिन जांच में वह केवल 33 बैगों की बिक्री का रिकॉर्ड ही प्रस्तुत कर सका, शेष 67 बैगों का कोई हिसाब-किताब नहीं मिला। दुकान में भी कोई स्टॉक मौजूद नहीं था।

फैक्ट्री में भी नहीं मिला खाद का स्टॉक, रिकॉर्ड पेश करने में नाकाम

सीएम फ्लाइंग इंचार्ज सुनैना ने बताया कि इसके बाद टीम गांव पातन स्थित “भारत क्रॉप प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड” फैक्ट्री के गोदाम पर पहुंची। वहां भी एनपीके खाद का कोई स्टॉक नहीं मिला। जब मौजूद कर्मचारियों से स्टॉक रजिस्टर और अन्य दस्तावेज मांगे गए, तो वे कोई वैध रिकॉर्ड प्रस्तुत नहीं कर सके।

सैंपल भरकर जांच के लिए भेजे, रिपोर्ट के आधार पर होगी अगली कार्रवाई

सीएम फ्लाइंग इंचार्ज सुनैना ने बताया कि खाद के बैगों पर न बैच नंबर और न मैन्युफैक्चरिंग डेट अंकित है, जो कि खाद नियंत्रण आदेशों का स्पष्ट उल्लंघन है। टीम ने मौके से कई तरह के सैंपल भरकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे  जाएंगे। पूरे मामले की विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर मुख्यालय को भेजी जाएगी, जिसके आधार पर आगामी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि दुकानदार मनदीप व फैक्ट्री मालिक को नोटिस जारी किए जाएंगे।

सरकार किसानों को मिलावट रहित खाद देने के लिए सख्त

सीएम फ्लाइंग इंचार्ज सुनैना ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता किसानों को गुणवत्तापूर्ण और प्रमाणिक खाद-बीज उपलब्ध कराना है। यदि किसी भी स्तर पर अनियमितता या मिलावट पाई जाती है, तो संबंधित व्यक्ति या संस्थान के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
#newsharyana

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments