महेंद्रगढ़, 7 जुलाई (परमजीत सिंह)।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सेहलंगा की वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रभा यादव के नेतृत्व में गाँव झाडली में लिंग अनुपात में सुधार व डेंगू से बचाव के लिए एक जागरूकता बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में डॉ. प्रभा यादव ने ग्रामीणों को भ्रूण हत्या न करने और लिंग जांच करवाने से बचने की अपील करते हुए बताया कि यह एक दंडनीय अपराध है। उन्होंने कहा कि सरकार के निर्देशानुसार यदि कोई गर्भवती महिला 10 सप्ताह के भीतर गर्भावस्था का पंजीकरण कराती है तो आशा वर्कर उस महिला की मदद करेंगी और उसे सरकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा। गर्भवती महिला की संपूर्ण जानकारी रिकॉर्ड में सुरक्षित रखी जाएगी।
डॉ. यादव ने यह भी बताया कि यदि कोई भ्रूण लिंग जांच कराता है या करवाता है तो उसकी जानकारी देने वालों का नाम व पता पूरी तरह गोपनीय रखा जाएगा।
बैठक में स्वास्थ्य निरीक्षक श्री राजेन्द्र कुमार ने डेंगू को एक जानलेवा बीमारी बताते हुए कहा कि यह एडीज मच्छर के काटने से फैलता है, जो दिन में काटता है और रुके हुए साफ पानी में पनपता है। उन्होंने ग्रामीणों को घरों के आसपास पानी एकत्र न होने देने, कूलर व बर्तनों की नियमित सफाई करने, पूरी आस्तीन के कपड़े पहनने, छतों पर टंकियों को ढक कर रखने और मच्छरदानी के उपयोग की सलाह दी। उन्होंने कहा कि बुखार होने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें और बिना परामर्श के कोई दवाई न लें।
इस अवसर पर श्रीमती मुन्नी देवी (LHV), धर्मेन्द्र (MPHW), सरिता देवी (MPHW-F), पूजा देवी (MPHW-F), रवि कुमार (CHO), गाँव के सरपंच सहित अनेक पुरुष व महिलाएँ मौजूद रहे।
#newsharyana