नारनौल, 7 जुलाई (परमजीत सिंह/गजेन्द्र यादव)।
अटेली विस के बीएलओ का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित
मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम के प्रशिक्षण के तीसरे दिन आज अटेली विधानसभा के ईआरओ एवं कनीना के एसडीएम डॉ जितेंद्र सिंह ने सभी बूथ लेवल अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मंगलवार को यह प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न होगा।
एसडीएम ने कहा कि शुद्ध एवं त्रुटि रहित मतदाता सूची के लिए जरूरी है कि इस पुनरीक्षण कार्यक्रम में सभी बीएलओ पूरी निष्ठा के साथ कार्य करें। उन्होंने कहा कि यदि चुनावी प्रक्रिया और मतदाता सूची पुनरीक्षण को एक वृक्ष माना जाए, तो उसकी जड़ें बीएलओ होते हैं।
उन्होंने कहा कि मतदाताओं के नाम जुड़वाने, कटवाने तथा नाम में संशोधन आदि के लिए सही तरीके से फॉर्म भरें।
इस दौरान निर्वाचन कानूनगो पूनम, मास्टर ट्रेनर सुरेन्द्र यादव, हमेश कुमार एवं अभिमन्यु उपस्थित रहे।
मतदाता सूची के लिए ये फार्म भरें।
नए मतदाता के रूप में पंजीकृत करें : –
यदि आप 18 वर्ष या उससे अधिक उम्र के हैं या आप कुछ महीनों में 18 वर्ष के हो जाएंगे तो फॉर्म 6 भरें।
प्रवासी मतदाता के रूप में पंजीकरण करें:–
यदि आप भारत के नागरिक हैं और किसी अन्य देश की नागरिकता हासिल नहीं की है तो फॉर्म 6 ए भरें।
फॉर्म 6 बी – मतदाता सूची प्रमाणीकरण के प्रयोजनार्थ आधार संख्या की सूचना पत्र।
मौजूदा निर्वाचक नामावली में नाम शामिल करने/हटाने के प्रस्ताव पर आपत्ति व मौजूदा मतदाता सूची से नाम हटाने के लिए फॉर्म 7 भरें।
आवास का स्थानांतरण/मौजूदा मतदाता सूची में प्रविष्टियों में सुधार/एपिक का प्रतिस्थापन /पीडब्ल्यूडी का अंकन
पीडब्ल्यूडी के अद्यतन या प्रतिस्थापन या अंकन के साथ एपिक प्राप्त करने के लिए फॉर्म 8 भरें।