फतेहाबाद, 08 जुलाई (स्टेट हैड परमजीत सिंह/शैलेन्द्र सिंह/ब्यूरो)।
पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धांत जैन, आईपीएस ने आज सिपाही राजेश कुमार को उनके पुत्र युवांश के इलाज हेतु ₹24,60,788 (चौबीस लाख साठ हजार सात सौ अठासी रुपये) की सहायता राशि का चेक सौंपा। यह सहायता राशि पुलिस विभाग फतेहाबाद के समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों के एक दिन के वेतन से एकत्र की गई है।
गौरतलब है कि सिपाही राजेश कुमार का बेटा युवांश Spinal Muscular Atrophy (SMA) नामक एक गंभीर व दुर्लभ बीमारी से ग्रसित है। इस बीमारी के इलाज हेतु एक विशेष इंजेक्शन की आवश्यकता है, जिसकी कीमत लगभग 14 करोड़ रुपये है।
इस मानवीय पहल के तहत पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धांत जैन ने स्वयं आगे आकर न केवल आर्थिक सहयोग सुनिश्चित किया, बल्कि विभागीय परिवार की एकजुटता का भी अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया।
चेक सौंपते समय पुलिस अधीक्षक ने युवांश के जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हुए कहा, “हम एक परिवार हैं, और जब परिवार का कोई सदस्य कठिन समय से गुजर रहा हो, तो सभी को साथ खड़ा होना चाहिए। यह सहयोग उस भावना का प्रतीक है।”
इस अवसर पर पुलिस विभाग के अन्य अधिकारीगण एवं कर्मचारी भी उपस्थित रहे। सभी ने युवांश के शीघ्र पूर्ण स्वस्थ होने की ईश्वर से प्रार्थना की।
#newsharyana