महेंद्रगढ़,8 जुलाई (शैलेन्द्र सिंह)।
आज प्रातः बिजली विभाग द्वारा पावर हाउस में हवन किया गया। तत्पश्चात बालाजी के रोट में बिजली विभाग द्वारा प्रसाद प्रारंभ किया गया। जिसमें हजारों की तादाद में भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया ।

कल देर रात को बिजली बोर्ड कार्यालय के प्रांगण में समस्त कर्मचारियों के द्वारा श्री बालाजी महाराज के विशाल जागरण का आयोजन किया गया था।
कार्यक्रम का आगाज श्री सत्यकाम कनोडिया के द्वार गणेश वंदना “गजानन सरकार पधारो ” गाकर किया गया। उन्होंने बालाजी का भजन “दुनिया में डंका बाजा बजरंगी लाल का” से अपनी शानदार प्रस्तुति दी। अतुल लमड़ीवाल ने वीर बांका जय बोलो हनुमान की, सचिन कुमार ने बाला को कैसे मनाऊ रे , गोविंद खेड़ीवाल ने दीवानी बन जाऊंगी मस्तानी बन जाऊंगी भजनों की प्रस्तुति दी जबकि पवन जोशी द्वारा विधि विधान से बाबा का पूजन करवाया गया ।

इस अवसर पर अधिकारी, नागरिक एवं समस्त बिजली कर्मचारी उपस्थित रहे।
#newsharyana