Thursday, July 10, 2025
Homeहरियाणामतदाता सूची की शुद्धता बीएलओ की सजगता पर निर्भर : एसडीएम अनिल...

मतदाता सूची की शुद्धता बीएलओ की सजगता पर निर्भर : एसडीएम अनिल कुमार यादव

महेंद्रगढ़, 8 जुलाई (परमजीत सिंह/शैलेन्द्र सिंह)।
महेंद्रगढ़ विस क्षेत्र में बीएलओ प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

मतदाता सूची पुनरीक्षण की तैयारियों को लेकर बीएलओ को दिए दिशा-निर्देश

महेंद्रगढ़ के एसडीएम एवं विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचक पंजीयन अधिकारी (ईआरओ) अनिल कुमार यादव की अध्यक्षता में आज महेंद्रगढ़ कॉलेज स्थित सभागार में बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह प्रशिक्षण आगामी मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान के तहत आयोजित किया गया। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य बीएलओ को प्रशिक्षित कर उन्हें उनके कार्य में और अधिक पारंगत बनाना था।
एसडीएम ने कहा कि मतदाता सूची की पारदर्शिता और शुद्धता बीएलओ की मेहनत, ईमानदारी और सजगता पर निर्भर करती है। प्रत्येक फॉर्म की प्रक्रिया को पूरी गंभीरता से पूरा करना अनिवार्य है ताकि कोई पात्र व्यक्ति वंचित न रह जाए और कोई अपात्र सूची में न जुड़ पाए।
उन्होंने सभी बीएलओ को फॉर्म भरने की प्रक्रियाओं की जानकारी देते हुए बताया कि नए मतदाता (18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके/करने वाले) फॉर्म 6 भरें।
इसी प्रकार फॉर्म 6-ए प्रवासी भारतीय नागरिकों के लिए। तथा फॉर्म 6-बी आधार संख्या प्रदान करने हेतु (मतदाता प्रमाणीकरण के लिए) होता है। वहीं फॉर्म 7 नाम हटाने, आपत्ति के लिए तथा फॉर्म 8 – स्थानांतरण, जानकारी में सुधार, एपिक प्रतिस्थापन या पीडबल्यूडी अपडेट के लिए होता है।
इस अवसर पर सहायक निर्वाचक पंजीयन अधिकारी एवं तहसीलदार महेंद्रगढ़ अजय कुमार, सहायक निर्वाचक पंजीयन अधिकारी एवं नायब तहसीलदार महेंद्रगढ़ कुमारी निशा, मास्टर ट्रेनर अरुण कुमार और सतीश ने प्रशिक्षण सत्र में तकनीकी बिंदुओं पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बीएलओ को ऑन-फील्ड कार्य के दौरान आने वाली चुनौतियों से निपटने के उपाय भी बताए।

#newsharyana

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments