महेंद्रगढ़ पुलिस की कार्रवाई, पेट्रोल पम्प पर लूट के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया

महेंद्रगढ़, 8 जुलाई (परमजीत सिंह/शैलेन्द्र सिंह)।

-पचेरी क्षेत्र से लूटी हुई गाड़ी से दिया था वारदातों को अंजाम
डीएसपी महेंद्रगढ़ ने प्रेस वार्ता में दी जानकारी, महेंद्रगढ़ में अपराधियों को नहीं टिकने दिया जाएगा।
दुलोठ अहीर क्षेत्र में पेट्रोल पम्प पर लूट करने और गांव बलाहा में टाइल व पत्थर की फैक्ट्री पर फायर करने व लूट की कोशिश करने के मामले में कार्रवाई करते हुए महेंद्रगढ़ पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान विनित निवासी पाना लाखयान/होली चौक बादली हाल आबाद पचेरी कलां जिला झुन्झूनू और कर्मवीर निवासी बलाहा खूर्द/नांगलिया नारनौल के रूप में हुई है।
पुलिस ने जांच में पता लगाया कि आरोपियों ने दिनांक 29 जून को राजस्थान के थाना पचेरी क्षेत्र से गाड़ी लूटने की वारदात को अंजाम दिया था। इसके बाद आरोपियों ने नारनौल के गांव बलाहा में टाइल व पत्थर की फैक्ट्री पर फायर कर लूट करने की कोशिश की थी। बाद में आरोपियों ने दुलौठ अहीर क्षेत्र में पेट्रोल पम्प पर नकदी लूटने की वारदात को अंजाम दिया था। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गए थे।
पुलिस अधीक्षक पूजा वशिष्ठ ने मामलों को संज्ञान में लेते हुए सीआईए नारनौल, सीआईए महेंद्रगढ़, थाना सदर नारनौल व थाना सदर महेंद्रगढ़ की टीमों का गठन किया और निर्देश दिए कि आरोपियों का पता लगाकर उन्हें जल्द गिरफ्तार किया जाए।
डीएसपी दिनेश कुमार ने प्रेस वार्ता में बताया कि पुलिस ने मामलों में तत्परता से कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को करनाल से शामली रोड यूपी से गिरफ्तार कर लिया है। जिनसे वारदातों में प्रयोग की गई लूट की गाड़ी बरामद की है, जिसे आरोपियों ने पचेरी राजस्थान क्षेत्र से लूटा था। आरोपी वारदातों को अंजाम देने के बाद फरार हो गए थे। सीआईए महेंद्रगढ़ और थाना सदर महेंद्रगढ़ की टीमों ने मुख्य भूमिका निभाते हुए आरोपियों का पता लगाया और उन्हें काबू कर लिया। आरोपियों से सख्ती से पूछताछ की जा रही है।

डीएसपी ने बताया कि आपसी रंजिश के चलते हत्या व एससी/एसटी एक्ट के थाना सतनाली के एक मामले में एक ओर आरोपी को गिरफ्तार किया है। इस मामले में तीन आरोपी पहले गिरफ्तार हो चुके हैं। आरोपी वारदात को अंजाम देने में शामिल था।

शिकायतकर्ता अशोक कुमार वासी गांव दुलोठ अहिर ने शिकायत में बताया कि उसने दुलोठ अहीर से भालोठ रोड पर बाबा फतेहराम फिलिंग स्टेशन नाम से पैट्रोल पम्प खोल रखा है। दिनांक 04.07.2025 को शाम को लगभग 7 बजकर 10 मिनट पर उसके पास सेल्समैन का फोन आया कि तीन हथियार बन्द लोगों ने पेट्रोल पम्प को लूट लिया है। जिस सूचना पर वह पैट्रोल पम्प पर पहुंचा और पैट्रोल पम्प के सीसीटीवी कैमरे चैक किए, जिसमें 3 हथियार बन्द लोग अपने हाथों में पिस्टल लेकर आते हैं। जिनमें से एक व्यक्ति सेल्समैन पर पिस्टल तान देता है और दूसरा व्यक्ति हवा में फायर करता है। फिर तीनों व्यक्ति पैट्रोल पम्प पर बने कमरे में जाते है और कुल 3 लाख 38 हजार 19 रुपए को लुटकर सेल्समैन को जान से मारने की धमकी देते हुए पैट्रोल पम्प से भाग जाते हैं। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।
#newsharyana

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top