Saturday, July 12, 2025
Homeहरियाणाडीएलएसए की ओर से नांगल नूनिया में कानूनी साक्षरता शिविर आयोजित

डीएलएसए की ओर से नांगल नूनिया में कानूनी साक्षरता शिविर आयोजित

नारनौल, 8 जुलाई (परमजीत सिंह/गजेन्द्र यादव)।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं जिला एवं सत्र न्यायाधीश नरेंद्र सूरा के दिशा निर्देशानुसार व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी नीलम कुमारी के मार्गदर्शन में आज खंड नांगल चौधरी के गांव नांगल नूनिया में कानूनी साक्षरता शिविर का आयोजन किया।
इस मौके पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पैनल अधिवक्ता धर्मेश जोशी ने उपस्थित नागरिकों को उनके अधिकारों प्रति जागरूक करते हुए कहा कि कानून में ना कोई गरीब होता है ना कोई अमीर होता है। कानून सबके लिए बराबर है। उन्होंने कहा कि जिसकी वार्षिक आय 3 लाख रुपए से कम है वह जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से मुफ्त वकील व मुफ्त कानूनी सलाह ले सकता है। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से गरीबी उन्मूलन के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं । लोगों को इन योजनाओं का फायदा उठाना चाहिए।
कानूनी स्वयंसेवक रमेश कुमार ने बताया कि किसी भी नागरिक को कोई कानूनी जानकारी लेनी है तो वह जिला सेवा प्राधिकरण के कार्यालय में या कार्यालय के टोल फ्री नम्बर 01282- 250322 पर फोन कर कानूनी जानकारी ले सकते हैं।
#newdharyana

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments