नारनौल, 8 जुलाई (परमजीत सिंह/गजेन्द्र यादव)।
भ्रूण लिंग परीक्षण की सूचना टोल फ्री नंबर 104 पर दें नागरिक
‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ जैसी योजनाओं और सरकार के निरंतर प्रयासों से लड़कियों के प्रति लोगों की सोच में धीरे-धीरे बदलाव आ रहा है। इस बदलाव में समाज की और अधिक भागीदारी के लिए अधिकारी लगातार प्रभावी प्रयास करते रहें। यह निर्देश उपायुक्त डॉ विवेक भारती ने आज लघु सचिवालय में लिंगानुपात को लेकर बनी जिला स्तरीय स्थाई समिति की बैठक में अधिकारियों को दिए।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि पीसीपीएनडीटी अधिनियम का कड़ाई से पालन किया जाए। अगर कहीं भी शिकायत मिलती है तो उस पर तुरंत एक्शन लिया जाए। उन्होंने नियमित रूप से अल्ट्रासाउंड केंद्रों की जांच करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में आशा, आंगनबाड़ी कर्मी तथा जनप्रतिनिधियों के साथ लगातार बैठक करें।
उन्होंने बताया कि जिला के नागरिक लिंग जांच (भ्रूण लिंग परीक्षण) की सूचना टोल फ्री नंबर 104 पर दे सकते हैं।
डीसी ने बताया कि हरियाणा महिला एवं बाल विकास विभाग ‘सहेली’ कार्यक्रम चला रहा है, जिसका मुख्य उद्देश्य कन्या भ्रूण हत्या पर रोक लगाना और गर्भवती महिलाओं को सहायता प्रदान करना है। इस योजना पर भी लगातार फोकस किया जाए।
इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त सुशील कुमार, नगराधीश मंजीत कुमार, सीएमओ डॉ अशोक कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी संगीता यादव तथा डॉ विजय यादव के अलावा अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।
#newsharyana