Friday, July 11, 2025
Homeहरियाणामहेंद्रगढ़ विष्णु कॉलोनी की छात्रा ईशा अग्रवाल ने सीए की परीक्षा में...

महेंद्रगढ़ विष्णु कॉलोनी की छात्रा ईशा अग्रवाल ने सीए की परीक्षा में पाई शानदार सफलता,क्षेत्र का किया नाम रोशन

महेंद्रगढ़, 8 जुलाई (परमजीत सिंह/शैलेन्द्र सिंह)।
विष्णु कॉलोनी में रहने वाली छात्रा ईशा अग्रवाल ने इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित सीए परीक्षा में सफलता प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। ईशा के पिता कमल किशोर उर्फ सीडू महेंद्रगढ़ अनाज मंडी में अपनी एक दुकान चलाते हैं।
इस उपलब्धि का श्रेय उन्होंने अपने माता-पिता और गुरुओं को दिया।

ईशा शुरू से ही पढ़ाई में होशियार रही हैं। दसवीं में 10 सीजीपीए व बारहवीं में 94 प्रतिशत अंक प्राप्त कर उन्होंने अपनी मेधा का परिचय दिया। उन्हें कॉमर्स विषय में विशेष रुचि थी, जिसके चलते उन्होंने चार्टर्ड अकाउंटेंसी को करियर के रूप में चुना। नवंबर 2019 में चंडीगढ़ से सीए की पढ़ाई शुरू करने वाली ईशा ने दिन-रात मेहनत करके यह मुकाम हासिल किया।

ईशा ने बताया कि परीक्षा के समय वह अपना पूरा समय पढ़ाई को देती थी। उन्होंने यह भी कहा कि उनके माता-पिता और गुरुओं के सहयोग से ही वह इस स्थान तक पहुंच पाई है।

ईशा के परिवार में चार भाई-बहन हैं। छोटी बहन रिया दिल्ली में यूपीएससी की तैयारी कर रही है, उससे छोटी समीक्षा चंडीगढ़ में आईआईटी की कोचिंग कर रही है, और सबसे छोटा भाई प्लस टू में अध्ययनरत है।

ईशा को मिठाई खिलाकर बधाई देते परिवार के लोग

ईशा ने कहा कि उसका सपना था कि वह बड़ी होकर सीए बने और आज उसका यह सपना साकार हो गया। उसने सभी छात्रों को संदेश दिया कि अपने जीवन में हमें “कभी हार नहीं माननी चाहिए, एक दिन सफलता जरूर मिलती है।”

इस उपलब्धि पर पूरे परिवार, रिश्तेदारों और मोहल्ले वालों ने मिठाई खिलाकर ईशा को आशीर्वाद दिया और उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
#newsharyana

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments