Wednesday, July 9, 2025
Homeहरियाणाजिला लोक संपर्क एवं जन परिवेदना समिति की मासिक बैठक 10 को

जिला लोक संपर्क एवं जन परिवेदना समिति की मासिक बैठक 10 को

नारनौल, 9 जुलाई (परमजीत सिंह/गजेन्द्र यादव)।
सहकारिता मंत्री अरविंद कुमार शर्मा सुनेंगे शिकायतें

पंचायत भवन में 10 जुलाई को दोपहर 2 बजे होने वाली जिला लोक संपर्क एवं जन परिवेदना समिति की मासिक बैठक अब दोपहर 1 बजे होगी। इसमें सहकारिता मंत्री अरविंद कुमार शर्मा पहले से निर्धारित 12 मामलों की सुनवाई करेंगे जिनका संबंधित विभाग के अधिकारियों द्वारा समाधान किया जाएगा।
यह जानकारी देते हुए उपायुक्त डा. विवेक भारती ने बताया कि कार्यकारी अभियंता लोक निर्माण विभाग (भवन एवं सड़कें) का एक, पुलिस अधीक्षक के दो, उपमंडल अधिकारी (ना0) नांगल चौधरी का एक, अधीक्षण अभियंता, जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के दो, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी का एक, जिला राजस्व अधिकारी के दो, जिला शिक्षा अधिकारी का एक, कार्यकारी अभियंता/ कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद का एक तथा कार्यकारी अभियंता दक्षिणी हरियाणा बिजली वितरण निगम लिमिटेड का एक मामला सुनवाई के लिए रखा जाएगा।उन्होंने बताया कि गांव बचिनी का सरपंच ग्राम पंचायत, गांव नांगल दर्गू का सेडाराम, खानपुर का महेश कुमार, नांगल चौधरी से लता शर्मा ऑन बिहाफ श्री सुरेंद्र शर्मा (हास्य कवि), वार्ड नंबर 1 का संजय कुमार, वार्ड नंबर 3 नूनी अव्वल का राजेंद्र कुमार, गांव करीरा का शीशराम, गनियार का बीरेंद्र सिंह, नांगल चौधरी का राम सिंह, नावदी का अशोक सिंह, मोहल्ला परस नजदीक पुल बाजार वार्ड नंबर 25 नारनौल का मनोज सोनी तथा गांव हसनपुर का चिरंजीलाल का मामला सुनवाई के लिए रखा जाएगा।
#newsharyana

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments