गांव आनावास में 11 जुलाई को होगा रात्रि जागरण, 12 को बाबा हनुमानजी का भंडारा

महेंद्रगढ़, 9 जुलाई (परमजीत सिंह/शैलेन्द्र सिंह)।
क्षेत्र के गांव आनावास में हनुमान मंदिर प्रांगण में 18वां वार्षिक रात्रि जागरण एवं भंडारे का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी मंदिर कमेटी के प्रधान प्रमोद कुमार ने दी।

उन्होंने बताया कि 11 जुलाई की रात्रि को विशाल जागरण आयोजित किया जाएगा, जिसमें सुप्रसिद्ध भजन कलाकार जयवीर भाटी, सुरेंद्र भाटी, दीपा चौधरी व संध्या चौधरी बाबा हनुमानजी की महिमा का गुणगान करेंगे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ओमपाल सिंह तंवर उर्फ अब्बल शिरकत करेंगे।

12 जुलाई को विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा, जिसमें क्षेत्रवासियों को प्रसाद वितरित किया जाएगा। साथ ही, महिलाओं द्वारा धार्मिक भजनों की सुंदर प्रस्तुति दी जाएगी।

प्रधान प्रमोद कुमार ने क्षेत्रवासियों से आह्वान किया है कि वे अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर धर्म लाभ उठाएं तथा भंडारे में प्रसाद ग्रहण करें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top