नारनौल, 9 जुलाई (परमजीत सिंह/गजेन्द्र यादव)।
गोद बालाहा में एक कंपनी के 5वें स्थापना दिवस के अवसर पर एक भव्य रक्तदान और स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। यह पहल सामुदायिक कल्याण के प्रति कंपनी की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।
यह शिविर जिला रेडक्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष एवं उपायुक्त डॉ. विवेक भारती के मार्गदर्शन, महेश जोशी (महासचिव, हरियाणा रेड क्रॉस सोसाइटी, चंडीगढ़) के आह्वान व डॉ. एस पी सिंह के नेतृत्व में आयोजित किया गया।
इस मौके पर जिला समाज कल्याण अधिकारी अमित शर्मा ने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने अपने संबोधन में ऐसे आयोजनों को समाज में सेवा भाव और जागरूकता बढ़ाने वाला बताया।
विशिष्ट अतिथियों में ट्रैफिक एसएचओ अनिल कुमार, सिंघानिया यूनिवर्सिटी के प्रो-वाइस चांसलर डॉ. पवन त्रिपाठी, पंचायत समिति अध्यक्ष पंकज, विनोद यादव (भील भाई), और गोद व बलाहा गांवों के सरपंच शामिल थे।
डॉ. पवन त्रिपाठी ने रक्तदान को एक पुनीत और सकारात्मक कार्य बताया।
कंपनी की ओर से स्टेट हेड अयाज कुरैशी, एसओएम वरुण पाराशर, प्रशांत पाटिल, वैभव नेगी और एसओएम विजय कुमार ने बतौर अतिथि शिरकत की।
अयाज कुरैशी ने इस अवसर पर कहा कि कंपनी केवल व्यावसायिक दायित्वों तक सीमित नहीं है, बल्कि समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी को भी उतनी ही गंभीरता से निभाती है।
रक्तदान शिविर में नारनौल सिविल अस्पताल की ब्लड बैंक टीम ने अपनी सेवाएं दीं, जिसमें लगभग 50 यूनिट रक्त एकत्र किया गया। वहीं, जयपुर हार्ट हॉस्पिटल नारनौल की मेडिकल टीम द्वारा संचालित स्वास्थ्य जांच शिविर में लगभग 70 लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई।
आयोजक सचिन अग्रवाल ने कहा कि ऐसे शिविर ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य जागरूकता और सामाजिक सहभागिता को बढ़ावा देने का एक सशक्त माध्यम हैं और भविष्य में भी ऐसे जनहितकारी कार्यक्रम निरंतर आयोजित करने का प्रयास रहेगा।
दीपक अग्रवाल ने कहा कि यह स्थापना दिवस केवल जश्न नहीं, बल्कि समाज के प्रति हमारे उत्तरदायित्व का प्रतीक है।
कार्यक्रम के अंत में पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए वृक्षारोपण भी किया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में कंपनी टीम, स्थानीय प्रशासन, चिकित्सा स्टाफ और सामाजिक कार्यकर्ताओं का विशेष योगदान रहा।
कंपनी के प्रतिनिधियों की उपस्थिति
कार्यक्रम में संजय अग्रवाल, विपिन शर्मा, संजय शर्मा, सतीश सैनी, टेकचंद और पवन यादव सहित अनेक सम्मानित नागरिक उपस्थित थे।
#newsharyana