चरखी दादरी,9 जुलाई (परमजीत सिंह,स्टेट हैड)।
जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी अजय सिंह चौटाला ने आज गांव जावा पहुंचकर पार्टी के वरिष्ठ व समर्पित कार्यकर्ता स्वर्गीय श्री सूरत सिंह (फॉर्मेन) के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना की और शोकसंतप्त परिवार को इस दुख की घड़ी में धैर्य एवं संबल प्रदान करने की कामना की।
इस अवसर पर चौधरी अजय सिंह चौटाला के साथ कई वरिष्ठ जेजेपी नेता और कार्यकर्ता भी मौजूद रहे, जिनमें प्रमुख रूप से पूर्व विधायक राजदीप फौगाट, पूर्व सरपंच कैलाश पालड़ी, जिला प्रधान दादरी रविंद्र सांगवान, जिला प्रभारी ऋषिपाल उमरवास, पूर्व जिला प्रधान सज्जन बलाली, धर्मराज फोगाट, हलका प्रधान विजय श्योराण, मास्टर हरचन्द तोबड़ा, कैप्टन सुरेंद्र सिंह पालड़ी, कैप्टन वेद प्रकाश पालड़ी, अजीत जावा, राव महावीर सिंह रामलवास, देवेंद्र यादव जावा, पूर्व सरपंच सहीराम यादव जावा, महेंद्र यादव, डॉ. ओम प्रकाश यादव चान्गरोड, सूबेदार भंवर सिंह, शलीम खान, लीलाराम डोहकी, दमन पालड़ी सहित जेजेपी के अनेक कार्यकर्ता शामिल रहे।
पार्टी नेताओं ने श्री सूरत सिंह के योगदान को याद करते हुए उन्हें निष्ठावान, ईमानदार और पार्टी के प्रति समर्पित कार्यकर्ता बताया। सभी ने उनके परिवार को सांत्वना देते हुए दिवंगत आत्मा की शांति हेतु श्रद्धांजलि अर्पित की।
#newsharyana