नेशनल हाईवे पर अंडरपास के पास भरने वाले पानी की समस्या का होगा समाधान

महेंद्रगढ़, 9 जुलाई (परमजीत सिंह/शैलेन्द्र सिंह)।
पूर्व मंत्री की मौजूदगी में नेशनल हाईवे के अधिकारियों की ग्राम पंचायतों के साथ विचार विमर्श

नेशनल हाईवे पर कुछ गांवों में अंडरपास में पानी भरने की समस्या एवं गांवों के गंदे पानी को निकालने की समस्या के समाधान के बारे में बुधवार को पूर्व मंत्री डॉ अभय सिंह यादव के आवास पर संबंधित गांवों के सरपंच और अन्य मोज़ेज़ व्यक्तियों के साथ नेशनल हाईवे के अधिकारियों ने विस्तार से चर्चा की।

इनमें मुख्यतः बुढवाल ,नांगल नुनिया एवं बलाहा कलां गांवों की समस्याओं पर चर्चा हुई। बूढवाल एवं नांगल नुनिया गांवों में गांव की नालियों के पानी की निकासी राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण के उपरांत बंद होने की वजह से गांवों के अंदर गंदा पानी जमा होने एवं राष्ट्रीय राजमार्ग पर एकत्रित होने से एक गम्भीर जन समस्या बनी हुई है ।

पिछले दिनों पूर्व मंत्री डॉक्टर अभय सिंह यादव ने दिल्ली में राष्ट्रीय राजमार्ग के वरिष्ठ अधिकारियों से मिलकर इस समस्या के समाधान के लिए निवेदन किया था उसी के परिणामस्वरूप अधिकारियों ने इन गांवों की इन समस्याओं के बारे में सर्वे उपरांत एक प्रस्ताव तैयार किया था।आज उसी प्रस्ताव पर चर्चा के लिए संबंधित गांवों के सरपंच और अन्य मौजूद व्यक्तियों के साथ राजमार्ग के अधिकारियों से विस्तार से चर्चा हुई । अधिकारियों द्वारा दिए गए प्रस्ताव पर ग्रामीणों ने अपनी सहमति जतायी तथा इन कार्यों पर वर्षा के समाप्त होने के बाद काम प्रारंभ करने का आश्वासन राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों ने दिया है । अधिकारियों ने आश्वस्त करवाया है कि इन सभी गांवों की समस्याओं का स्थाई समाधान किया जाएगा।

#newsharyana

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top