नारनौल, 9 जुलाई (परमजीत सिंह/शैलेन्द्र सिंह)।
पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान नसीबपुर में आज संस्थान के निदेशक एचआर सभरवाल ने दीप प्रज्वलित कर ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
संस्थान के निदेशक एचआर सभरवाल ने कहा कि ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान भारत सरकार की एक पहल है। इसका मुख्य उद्देश्य ग्रामीण इलाकों में रहने वाले गरीब परिवारों के युवाओं को स्वरोजगार प्रदान करके उन्हे आत्मनिर्भर बनाना और उन्हें रोजगार के अवसर प्रदान करना है। उन्होंने कहा कि पीएनबी आरसेटी में प्रशिक्षण लेने के लिए युवाओं की आयु 18 से 45 वर्ष के बीच में होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण के लिए सभी वर्गों के पुरूष व महिलाएं समान रूप से पात्र हैं।
उन्होंने बताया कि कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में 37 प्रशिक्षण कोर्स करवाए गए जिसमें कुल 1038 प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षत किया गया।
उन्होंने कहा कि महिलाएं हो या पुरूष, आज सभी अपने सुन्दर लुक के प्रति सजग नजर आते हैं। जब सभी खुबसूरत नजर आना चाहते हैं तो निश्चित तौर पर ब्यूटी पार्लर और ब्यूटीशियन का काम भी बडे़ पैमाने पर ही होगा, यही वजह है कि ब्यूटीशियन की मांग तेजी से बढ़ रही है। वर्तमान में फलते -फूलते स्वरोजगारों पर अगर नजर डालें तो ब्यूटी पार्लर का काम उनमें अलग ही चमकता नजर आएगा। उन्होंने कहा कि जहां तक ब्यूटीशियन बनने की बात है तो ब्यूटीशियन बनना बहुत आसान है लेकिन एक कुशल ब्यूटीशियन बनने के लिए आपको प्रशिक्षण से लेकर अच्छी रूचि और अपने को नवीनतम तकनीक को अपडेट रखने की जरूरत पड़ेगी। इसके अलावा ब्यूटीशियन को डिजाइनिंग के हिसाब से सामने वाले को सजाने सवारने का जितना अनुभव होगा उसका काम और नाम भी उतना ही होगा।
उन्होंने कहा कि लड़कियां किसी भी क्षेत्र में लड़कों से पीछे नहीं हैं। इसलिए उनको आत्मविश्वासी स्वावलम्बी बनना चाहिए। उन्होंने बताया कि कुछ लोग पढ़ने में अच्छेे होते है और उसी के बल पर अपनी मंजिल हासिल कर लेते है तो कुछ पढ़ने में भले ही औसत दर्जे के हों पर हाथ के हुनर के बल पर सफलता की सीढियां चढ़ते चले जाते हैं।
#newsharyana