महेंद्रगढ़, 9 जुलाई : (परमजीत सिंह/शैलेन्द्र सिंह)।
उपस्वास्थ्य केंद्र रिवासा के अधीन गांव माजरा खुर्द में आज बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत एक जागरूकता बैठक का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता आंगनबाड़ी कार्यकर्ता शर्मिला देवी ने की, जबकि संचालन स्वास्थ्यकर्मी मनोज देवास द्वारा किया गया।
इस अवसर पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मालड़ा से पधारे चिकित्सा अधिकारी डॉ. जीत शर्मा ने विशेष रूप से शिरकत की। उन्होंने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए लिंग अनुपात में आ रहे असंतुलन पर चिंता जताई। डॉ. शर्मा ने बताया कि इस वर्ष गांव माजरा खुर्द का लिंग अनुपात संतोषजनक नहीं है, जिसे सुधारने के लिए सभी को मिलकर प्रयास करना होगा। उन्होंने लिंग जांच जैसे अवैध कृत्यों की रोकथाम के लिए जागरूकता बढ़ाने की अपील की और कहा कि यदि कोई व्यक्ति लिंग जांच से संबंधित सूचना देता है तो उसका नाम गोपनीय रखा जाएगा और स्वास्थ्य विभाग की ओर से उसे पुरस्कृत भी किया जाएगा।
डॉ. शर्मा ने कहा कि बेटा-बेटी में कोई भेदभाव नहीं होना चाहिए। बेटियों के जन्म पर समाज को हर्ष व्यक्त करना चाहिए क्योंकि आज बेटियां हर क्षेत्र में सफलता हासिल कर रही हैं।शिक्षा, कृषि, सेना और खेलों में देश का नाम रोशन कर रही हैं।
स्वास्थ्यकर्मी मनोज देवास ने भी बैठक में विचार रखते हुए कहा कि बेटियों को पढ़ाई का पूरा अवसर मिलना चाहिए। आज की बेटियां अधिकारी बन रही हैं, माता-पिता का हाथ बंटा रही हैं और देश सेवा कर रही हैं।
कार्यक्रम में उपस्थित सीएचओ बीरबल, एएनएम रितु व कमला ने गर्भवती महिलाओं को 10 सप्ताह से पहले पंजीकरण कराने, टीटी टीकाकरण, फोलिक एसिड सेवन व नियमित स्वास्थ्य जांच की जानकारी दी।
इस अवसर पर मंजू (आशा वर्कर), ज्योति (आशा वर्कर), किरोस्ता, आशा देवी (हेल्पर), सुनीता पंच, पूनम पंच, किरण, सुशीला, रेणु, गायत्री, संतोष, कविता, प्रेम, सुमन, प्रिंस, हिमांशु, गोपी, विकास सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणों की उपस्थिति रही।
कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीणों को बेटियों के प्रति सकारात्मक सोच विकसित करना व समाज में लिंग समानता को बढ़ावा देना था।
#newsharyana