महेंद्रगढ़ में स्वच्छता बनी सामूहिक जिम्मेदारी, ‘स्वच्छता संकल्प’ ने बदली तस्वीर

नारनौल, 9 जुलाई(परमजीत सिंह/गजेन्द्र यादव)।
जनभागीदारी से साकार हो रहा स्वच्छ और स्वस्थ महेंद्रगढ़ का सपना

महेंद्रगढ़ जिले में इन दिनों स्वच्छता एक सामूहिक जिम्मेदारी का रूप ले चुकी है। अब यह केवल सरकारी पहल नहीं बल्कि हर नागरिक का स्वच्छता संकल्प बन गया है। प्रधानमंत्री के ‘स्वच्छ भारत अभियान’ और हरियाणा के मुख्यमंत्री के ‘स्वच्छ हरियाणा, स्वस्थ हरियाणा’ के दृष्टिकोण को साकार करते हुए जिले ने जनभागीदारी का एक नया अध्याय शुरू किया है
इसकी गूंज अब हर नुक्कड़ और गली में सुनाई दे रही है।
आज, श्यामपुरा, रिवासा, बखरिजा, डोहर कलां, मोरुण्ड, गुवानी, झाड़ली और सैदपुर जैसे गाँवों में ग्रामीणों ने अपने प्रयासों से यह सिद्ध कर दिया कि जब समुदाय एकजुट होकर किसी लक्ष्य की ओर बढ़ते हैं तो कुछ भी असंभव नहीं। उनकी यह सक्रियता दर्शाती है कि स्वच्छता अब उनकी दिनचर्या का अभिन्न अंग बन चुकी है। इस अभियान से जिले की तस्वीर बदल रही है।
जिला ग्रामीण विकास एजेंसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मनोज कुमार ने इस प्रभावी पहल की सराहना करते हुए बताया कि प्रतिदिन सुबह 9 से 11 बजे तक चिन्हित गांवों में गहन स्वच्छता अभियान चलाए जा रहे हैं। उन्होंने सभी निवासियों से स्वेच्छा से इस पुनीत कार्य में शामिल होने और इसे और सशक्त बनाने का आह्वान किया।
श्री कुमार ने जोर देकर कहा कि स्वच्छता सिर्फ बीमारियों से बचाव का उपाय नहीं है बल्कि यह सार्वजनिक और व्यक्तिगत स्वास्थ्य व्यय को भी कम करने में सहायक है। उन्होंने स्पष्ट किया कि एक स्वच्छ परिवेश ही एक प्रगतिशील और समृद्ध राष्ट्र की वास्तविक नींव रखता है।
उपायुक्त डॉ. विवेक भारती के नेतृत्व में महेंद्रगढ़ जिला प्रशासन यह सुनिश्चित कर रहा है कि ‘सघन स्वच्छता अभियान-2025’ पूरी तरह से जन-केंद्रित रहे। इस विशेष अभियान का प्राथमिक उद्देश्य महेंद्रगढ़ को स्वच्छता और उत्तम स्वास्थ्य का प्रतीक बनाना है, और यह मिशन आने वाले कई हफ्तों तक जारी रहेगा।
#newsharyana

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top