Sunday, July 13, 2025
Homeहरियाणाराजकीय महाविद्यालय महेन्द्रगढ़ में नशा मुक्ति एवं सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का...

राजकीय महाविद्यालय महेन्द्रगढ़ में नशा मुक्ति एवं सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

महेन्द्रगढ़, 9 जुलाई (परमजीत सिंह/शैलेन्द्र सिंह)।
युवाओं का नशा मुक्त होना है राष्ट्र निर्माण की पहली शर्त–प्रो. (डॉ.) पूर्ण प्रभा

राजकीय महाविद्यालय महेन्द्रगढ़ में नशा मुक्ति एवं सड़क सुरक्षा पर आधारित एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला उच्चतर शिक्षा अधिकारी एवं महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. (डॉ.) पूर्ण प्रभा ने किया गया।
इस अवसर पर प्राचार्य प्रो. (डॉ.) पूर्ण प्रभा ने विद्यार्थियों एवं स्टाफ सदस्यों को नशा मुक्ति एवं सड़क सुरक्षा की शपथ दिलवाई और समाज को इन विषयों पर जागरूक करने का संकल्प लिया। उन्होंने अपने प्रेरणादायक संबोधन में कहा कि भारत का भविष्य युवाओं के हाथ में है। यदि युवा वर्ग नशे से दूर रहेगा और यातायात नियमों का पालन करेगा, तो न केवल उनका जीवन सुरक्षित रहेगा, अपितु राष्ट्र का भविष्य भी उज्ज्वल होगा। हमें केवल स्वयं ही नशे से मुक्त नहीं रहना है, बल्कि अपने साथ-साथ समाज के अन्य लोगों को भी इस दिशा में प्रेरित करना है। जीवन अमूल्य है, अतः सड़क पर चलते समय सभी सुरक्षा नियमों का पालन करना प्रत्येक नागरिक का दायित्व है।
कार्यक्रम के अंतर्गत एक जागरूकता रैली का भी आयोजन किया गया, जिसे प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. पूर्ण प्रभा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस रैली में एनसीसी, एनएसएस, रेड क्रॉस, तथा रेड रिबन क्लब के प्रभारीगण एवं महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। रैली ने शहर और आस-पास के क्षेत्रों में नशा एवं सड़क सुरक्षा संबंधी संदेशों को जन-जन तक पहुँचाया।
एनसीसी प्रभारी प्रो. कैप्टन डॉ. शमशेर सिंह ने विद्यार्थियों को यातायात के नियमों, हेलमेट एवं सीट बेल्ट के उपयोग, और सावधानीपूर्वक वाहन चलाने के महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
नशा मुक्ति अभियान के प्रभारी प्रो. जितेन्द्र कुमार वशिष्ठ ने विद्यार्थियों को भारत सरकार द्वारा संचालित “नशा मुक्त भारत अभियान” एवं हरियाणा सरकार के “नशा मुक्त हरियाणा मिशन” की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रेरित किया कि वे अपने गांव, मोहल्ले, समाज और जिले में जाकर नशे के दुष्प्रभावों के बारे में अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करें, ताकि हम एक स्वस्थ, स्वच्छ और सशक्त समाज की कल्पना को साकार कर सकें।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त स्टाफ सदस्य, परीक्षार्थी एवं विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। सभी ने नशा उन्मूलन और सड़क सुरक्षा के इस उद्देश्य को सफल बनाने का संकल्प लिया।
#newsharyana

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments