चंडीगढ़ / रोहतक, 9जुलाई (ब्यूरो)।
रोहतक जिले के बहुचर्चित मगन सुसाइड केस के आरोपी दीपक को मिलेगी राहत या उठानी पड़ेगी आफ़त ? पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में आज सुनवाई।
मगन की पत्नी दिव्या के ब्वॉयफ्रेंड दीपक की अग्रिम जमानत याचिका पर होगी सुनवाई। जस्टिस M. S. Sandhu की अदालत में होगी अग्रिम जमानत पर सुनवाई।
रोहतक कोर्ट से खारिज हो चुकी है दिव्या और ब्वॉयफ्रेंड दीपक की याचिकाएं। पत्नी की बेवफाई से तंग आकर 18 जून को मगन ने फांसी लगा कर दे दी थी जान।
फांसी लगाने से पहले मगन ने मोबाइल फोन से बनाई थी वीडियो। वीडियो में बताई थी दिव्या की बेवफाई और महाराष्ट्र पुलिस के सिपाही दीपक की पूरी लव स्टोरी।
मगन की पत्नी दिव्या और उसके बॉयफ्रेंड दीपक के कई वीडियो सोशल मीडिया पर हुए थे वायरल। वीडियो में कहीं अश्लील डांस तो कहीं पर सारी सीमाएं लांघते दिखे दिव्या और दीपक।