भिवानी/महेंद्रगढ़,9जुलाई (ब्यूरो/शैलेन्द्र सिंह)।
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (एचटेट) की तिथियों में बदलाव किया है। अब यह परीक्षा 30 और 31 जुलाई को आयोजित की जाएगी। पहले यह परीक्षा 26 और 27 जुलाई को प्रस्तावित थी।
बोर्ड के चेयरमैन डॉ. पवन शर्मा ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश में सीईटी (कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट) की परीक्षा की घोषणा के चलते एचटेट की तारीखों में परिवर्तन किया गया है। उन्होंने कहा कि अभ्यर्थियों के हित को ध्यान में रखते हुए नया शेड्यूल तैयार किया गया है ताकि दोनों परीक्षाओं में कोई टकराव न हो।
बोर्ड जल्द ही संशोधित परीक्षा कार्यक्रम और प्रवेश पत्र से जुड़ी जानकारी अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी करेगा। अभ्यर्थियों को सलाह दी गई है कि वे वेबसाइट पर नियमित रूप से अपडेट चेक करते रहें।
#newsharyana