पटना/दिल्ली, 9जुलाई (ब्यूरो/शैलेन्द्र सिंह)।
चुनाव आयोग द्वारा वोटर लिस्ट के बारे में जारी किए गए आदेशों के खिलाफ विपक्ष के प्रदर्शन में शामिल होने के लिए नेता विपक्ष राहुल गांधी आज पटना पहुंचे।
उन्होंने कहा कि आज हम बिहार आए हैं, यहां लोग संविधान के लिए शहीद हुए। हमारे संविधान में लिखा है कि हिंदुस्तान के हर नागरिक को वोट देने का अधिकार है। भारतीय जनता पार्टी चुनाव आयोग के साथ मिलकर एक साजिश के तहत गरीब,दलित,पिछड़े व अल्पसंख्यकों से वोट का अधिकार छिनना चाहती है। हम ऐसा हरगिज़ नहीं होने देंगे।
मैं हिंदुस्तान और बिहार की जनता को बताना चाहता हूं कि जैसे महाराष्ट्र का चुनाव चोरी किया गया था, उसी तरह बिहार का चुनाव भी चोरी करने की कोशिश की जा रही है।
उन्हें पता चल गया है कि हमें महाराष्ट्र मॉडल समझ आ गया है, इसलिए अब वे बिहार मॉडल लेकर आए हैं।
मैं आपको साफ बताना चाहता हूं कि यह गरीबों का वोट छीनने का तरीका है, लेकिन इनको पता नहीं है कि ये बिहार है और बिहार की जनता ऐसा कभी नहीं होनी देगी। हम सब मिलकर बाबा साहब के संविधान की रक्षा करेंगे।
#newsharyana
