नारनौल,9 जुलाई (परमजीत सिंह/शैलेन्द्र सिंह)।
ट्रैफिक नियमों का पालन कर हम न केवल अपनी सुरक्षा बल्कि दूसरों की भी सुरक्षा कर सकते हैं :अधिवक्ता सुरेश कुमार
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं जिला एवं सत्र न्यायाधीश नरेंद्र सूरा के दिशा निर्देशानुसार व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी नीलम कुमारी के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे “रोड रूल्स, लाइफ टूल्स” अभियान के तहत आज नारनौल बस स्टैंड पर जागरूकता शिविर का आयोजन किया।
इस मौके पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पैनल अधिवक्ता सुरेश कुमार यादव ने उपस्थित लोगों व कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि ट्रैफिक नियमों का पालन कर हम न केवल अपनी सुरक्षा सुनिश्चित कर सकते हैं बल्कि दूसरों की भी सुरक्षा कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि ट्रैफिक नियमों का पालन करते हुए कहा कि दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट और कार चलाते समय सीटबेल्ट पहनना चाहिए। हमें निर्धारित गति सीमा में गाड़ी चलानी चाहिए व ओवरस्पीडिंग से बचना चाहिए। वाहन चलाते समय मोबाइल का उपयोग नहीं करना चाहिए। उन्होंने कहा कि इन नियमों का पालन करके, हम सड़क दुर्घटनाओं को कम कर सकते हैं और सभी के लिए एक सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित कर सकते हैं।
इस मौके पर हरियाणा रोडवेज से जनरल मैनेजर मनोज शर्मा व वर्कशॉप इंचार्ज कंवर सिंह ने इस प्रकार का जागरूकता कार्यक्रम करने के लिए टीम का धन्यवाद किया।
एसएचओ अनिल कुमार ने यातायात नियमों, चालान व जुर्माना प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
इस मौके पर रेडक्रॉस सोसाइटी से डिवीजनल कमांडर टेकचंद यादव, ब्रिगेड ऑफिसर विजय सिंह ने भी सड़क सुरक्षा नियमों के बारे में जानकारी दी।
#newsharyana