Thursday, July 10, 2025
Homeहरियाणासड़क सुरक्षा जीवन रक्षा कार्यक्रम के जरिए 31 जुलाई तक पढ़ाएंगे जागरूकता...

सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा कार्यक्रम के जरिए 31 जुलाई तक पढ़ाएंगे जागरूकता का पाठ

महेंद्रगढ़ 10 जुलाई (परमजीत सिंह/शैलेन्द्र सिंह)।
जिले में 1 से 31 जुलाई तक सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के चेयरमैन व जिला एवं सत्र न्यायाधीश नरेन्द्र सूरा और मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी व प्राधिकरण सचिव नीलम कुमारी के मार्गदर्शन में प्रतियोगिताएं होगी। जिला शिक्षा अधिकारी सुनील दत्त यादव के निर्देश पर जिले के स्कूलों में ये आयोजन होंगे। खंड शिक्षा अधिकारी अल्का के नेतृत्व में सभी सरकारी और निजी स्कूलों में विद्यालय स्तर पर प्रतियोगिता होगी।
रेड क्रॉस सोसाइटी के उपमंडल को-ऑर्डिनेटर राजेश शर्मा झाड़ली व ब्रिगेड अधिकारी दीपका शर्मा ने बताया कि नीलम कुमारी की अध्यक्षता में सभी ब्लॉकों के को-ऑर्डिनेटरों की बैठक हुई। इसमें कार्यक्रम की रूपरेखा तय की गई। छात्रों और आमजन को जागरूक करने के लिए श्लोक लेखन, चित्रकला और वाद-विवाद प्रतियोगिताएं होंगी।
10 जुलाई को यदुवंशी स्कूल महेन्द्रगढ़ में विद्यालय स्तर पर प्रतियोगिता हुई। जिसमें विद्यालय के विद्यार्थियांे ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। यह कार्यक्रम सड़क पर बढ़ते हादसों की रोकथाम और लोगों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले विद्यार्थियों में कक्षा 3 से 5 तक के विद्यार्थियों में वाद-विवाद प्रतियोगिता में दीया ने प्रथम, मानवी ने द्वितीय, हर्षित राव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, पेंटिंग प्रतियोगिता में नैना प्रथम, त्रिधा द्वितीय, तनीष तृतीय स्थान पर रहा, श्लोगन प्रतियोगिता में चहक प्रथम, नव्या द्वितीय तथा निपुण ने तृतीय स्थान हासिल किया। वहीं कक्षा 6 से 8 तक के विद्यार्थियों में श्लोगन प्रतियोगिता में दिव्यांशी प्रथम, मोहिता द्वितीय, गुंजन तृतीय स्थान पर रही, पेंटिंग प्रतियोगिता में पीयूष प्रथम, यशिका द्वितीय व निधि तृतीय स्थान पर रही, वाद-विवाद प्रतियोगिता में हर्षित यादव प्रथम, सिद्धार्थ यादव द्वितीय व हिमांशु पाल तृतीय स्थान पर रहे। कक्षा 9 से 12 में पेटिंग प्रतियोगिता में वीनू प्रथम स्थान, तेजस द्वितीय स्थान व प्रियांशी तृतीय स्थान पर रही, श्लोगन प्रतियोगिता में पूजा प्रथम स्थान, कार्तिक द्वितीय स्थान, प्राची तृतीय स्थान पर रही, वाद-विवाद प्रतियोगिता में प्रिया प्रथम स्थान, नीतू द्वितीय स्थान व मानव ने तीसरा स्थान हासिल किया। विजेता विद्यार्थी 22 जुलाई, 2025 को खण्ड स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता में भाग लेंगे।
कार्यक्रम के समापन पर स्कूल प्राचार्य पवन कुमार ने सभी प्रतिभागी छात्रों की सराहना की और कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से बच्चों में सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना विकसित होती है।
ग्रुप के चेयरमैन एवं पूर्व विधायक राव बहादुर सिंह ने सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए अपने उद्बोधन में कहा कि मुझे यह जानकर गर्व हो रहा है कि ‘सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा’ कार्यक्रम में यदुवंशी स्कूल के छात्रों ने भाग लिया और समाज को सुरक्षित यातायात के प्रति जागरूक करने में अपना योगदान दिया।
इस अवसर पर वाइस चेयरमैन एडवोकेट कर्ण सिंह यादव, वाइस चेयरपर्सन संगीता यादव, ग्रुप निदेशक विजय सिंह यादव, फाउंडर डायरेक्टर डॉ. राजेन्द्र सिंह यादव ने भी उपस्थित होकर विद्यार्थियों की हौंसला अफजाईं की।

#newsharyana

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments