स्टेट लेवल टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की हत्या, पिता ने मारी गोली

गुरुग्राम 10 जुलाई (परमजीत सिंह/चेतन यादव)।
गुरुग्राम से एक बेहद दर्दनाक और चौंकाने वाली घटना सामने आई है। गुरुग्राम के सेक्टर 57 में रहने वाली स्टेट लेवल की टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की उसके ही पिता द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह हृदयविदारक वारदात आज दोपहर लगभग 12 बजे की है।

मिली जानकारी के अनुसार, 25 वर्षीय राधिका एक होनहार टेनिस खिलाड़ी थी, जिसने अपनी युवा उम्र में ही कई राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में मेडल जीतकर प्रदेश और परिवार का नाम रोशन किया था। आज अचानक हुए विवाद के बाद राधिका के पिता ने गुस्से में आकर गोलियां चला दीं।

परिजनों द्वारा राधिका को गंभीर अवस्था में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच उसके पिता को गिरफ्तार कर लिया। घटनास्थल से हत्या में प्रयुक्त रिवॉल्वर भी जब्त कर लिया गया है।

हत्या की जांच करती पुलिस

फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और हत्या के पीछे के कारणों की जांच में जुटी है। प्रथम दृष्टया मामला पारिवारिक तनाव से जुड़ा माना जा रहा है, लेकिन विस्तृत जांच के बाद ही पूरी सच्चाई सामने आ सकेगी।
हुई यह घटना न केवल खेल जगत के लिए बल्कि पूरे समाज के लिए एक गहरी क्षति और चिंता का विषय है।
#newsharyana

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top