चंडीगढ़, 9 जुलाई (स्टेट हैड परमजीत सिंह/ब्यूरो)।
-SYL मुद्दे पर मीटिंग नहीं, कोर्ट की अवमानना का केस करे सरकार
पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने एसवाईएल (सतलुज-यमुना लिंक) मुद्दे पर हुई बेनतीजा बैठक को लेकर सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि अब बैठकों का दौर खत्म होना चाहिए, क्योंकि सुप्रीम कोर्ट पहले ही हरियाणा के पक्ष में फैसला दे चुका है और केंद्र सरकार को हरियाणा के हिस्से का पानी दिलवाने की जिम्मेदारी दी है। बावजूद इसके, हरियाणा और केंद्र दोनों जगह बीजेपी की सरकार होते हुए भी यह हक नहीं मिल सका। हुड्डा ने मांग की कि सरकार अब तुरंत सुप्रीम कोर्ट में कंटेंप्ट ऑफ कोर्ट (अवमानना) का केस दायर करे।
हुड्डा ने हाल ही में उजागर हुए बीपीएल कार्ड घोटाले पर भी सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि चुनावी लाभ के लिए गलत तरीके से बीपीएल कार्ड बनाए गए और अब पात्र लोगों के कार्ड काटे जा रहे हैं। उन्होंने आंकड़े पेश करते हुए कहा कि जनवरी 2022 में बीपीएल कार्डों की संख्या 27 लाख थी, जो फरवरी 2024 में 45 लाख और विधानसभा चुनाव के समय 51.09 लाख पहुंच गई। सिर्फ जुलाई से अक्टूबर 2024 के बीच ही 4.84 लाख नए बीपीएल कार्ड बनाए गए। वहीं बीते 3 महीनों में 6,36,136 कार्ड काटकर करीब 25 लाख लोगों को गरीब की श्रेणी से बाहर कर दिया गया।
हुड्डा ने कहा कि सरकार जानबूझकर गरीबों को योजनाओं से वंचित कर रही है। उन्होंने बताया कि कई जगहों से शिकायतें मिली हैं कि लोगों की फैमिली आईडी में फर्जी तरीके से चार पहिया वाहन जोड़कर उनके राशन कार्ड काट दिए गए। PPP (परिवार पहचान पत्र) में भारी फर्जीवाड़ा हुआ है, जिससे जनता का भरोसा सरकार से उठ गया है।
उन्होंने यह भी कहा कि बीपीएल कार्डधारकों को मिलने वाले सरसों तेल की कीमत 40 रुपये से बढ़ाकर 100 रुपये करना और बिजली की दरों में वृद्धि कर सरकार गरीबों पर दोहरी मार कर रही है। हुड्डा ने आरोप लगाया कि चुनाव के समय झूठे वादों से लोगों के बीपीएल कार्ड बनवाए गए, वोट लिए गए और अब उन्हीं लोगों को सरकारी योजनाओं से वंचित किया जा रहा है।
#newsharyana