गुरुग्राम, 10जुलाई (चेतन यादव)।
गुरुग्राम में अब यातायात नियमों के उल्लंघन पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की कड़ी नजर रहेगी। NHAI द्वारा NH-48 और द्वारका एक्सप्रेसवे पर आधुनिक ग्लोबल शूटर तकनीक से युक्त कैमरे लगाए जा रहे हैं, जो नियम तोड़ने वाले वाहन चालकों के खिलाफ स्वतः चालान जारी करेंगे।
मंगलवार को डीसीपी ट्रैफिक डॉ. राजेश कुमार मोहन की अध्यक्षता में हुई बैठक में NHAI अधिकारियों के साथ इस तकनीक के क्रियान्वयन पर चर्चा की गई। NH-48 पर 6 और द्वारका एक्सप्रेसवे पर 9 स्थानों पर कुल 15 ANPR (ऑटोमैटिक नंबर प्लेट रिकॉग्निशन) कैमरे लगाए जा रहे हैं, जो वाहनों की नंबर प्लेट की पहचान कर 14 तरह के ट्रैफिक उल्लंघनों को ट्रैक करेंगे।
इनमें ओवरस्पीडिंग, बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट, तीन सवारी, गलत दिशा में वाहन चलाना, और गलत लेन परिवर्तन शामिल हैं। साथ ही, द्वारका एक्सप्रेसवे पर ई-रिक्शा और ट्रैक्टरों के भी चालान काटे जाएंगे।
यह सिस्टम सड़क पर असामान्य गतिविधियों का भी तुरंत पता लगाकर ट्रैफिक पुलिस को अलर्ट करेगा, जिससे समय रहते कार्रवाई संभव हो सकेगी और यातायात सुगम बना रहेगा।
#newsharyana