रेवाड़ी, 10 जुलाई (परमजीत सिंह/राजू यादव)।
इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय, मीरपुर, रेवाड़ी के कंप्यूटर विज्ञानं एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा 8 से 25 जुलाई के दौरान हरियाणा प्रदेश के बी.फार्मेसी कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (OCET-2025) का सफल आयोजन किया जा रहा है। OCET-2025 का सफल आयोजन मुख्य केंद्र अधीक्षक प्रो. सविता श्योराण के मार्ग दर्शन में किया गया। इंदिरा गाँधी विश्वविद्यालय का कंप्यूटर विज्ञानं एवं प्रौद्योगिकी विभाग इस परीक्षा का 2014 से सफल आयोजन कर रहा है।
प्रो. सविता श्योराण ने बताया कि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. असीम मिगलानी के कुशल नेतृत्व व कुलसचिव प्रो. दिलबाग सिंह तथा अधिष्ठाता शैक्षिक मामले प्रो. सुनील कुमार के मार्गदर्शन में आयोजित यह परीक्षा शांतिपूर्ण तरीक़े से करवाई जा रही है। इस अवसर पर कंप्यूटर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के अध्यक्ष प्रो. सतिंदर बल, डॉ. रीना हुड्डा का विशेष योगदान रहा। इसके साथ ही कंप्यूटर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग की फैकल्टी डॉ. अजय व तकनीकी विशेषज्ञ योगेश, विकास व ललित और कार्यालय सहायक प्रदीप रंगा द्वारा परीक्षा का सफल आयोजन किया गया।
#newsharyana