महेंद्रगढ़ 10 जुलाई (परमजीत सिंह/शैलेन्द्र सिंह)।
महेंद्रगढ़ स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल के बच्चों ने गुरुपूर्णिमा के अवसर पर सघन पौधारोपण कर गुरुओं के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त की। विद्यालय के सीनियर को ऑर्डिनेटर रमेश कुमार झा ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भाँति इस वर्ष भी बच्चों में वृक्षारोपण के प्रति काफी उत्साह देखने को मिला । बच्चों को संबोधित करते हुए रमेश कुमार झा ने कहा कि जिस प्रकार गुरू हमारे अज्ञान का रहण कर ज्ञान का प्रकाश फैलाते हैं ठीक उसी प्रकार वृक्ष भी वातावरण की दूषित हवा को स्वच्छ कर हमें प्राणवायु प्रदान करते हैं। गुरू एवं वृक्ष दोनों ही बिना किसी भेदभाव के जगत का कल्याण करते हैं। इन दोनों के बिना श्रेष्ठ जीवन की कल्पना असंभव है। इस अवसर पर विद्यालय में जटरोपा, चंपा, हरसिंगार, बोगन बेल, मोगरा, गुड़हल समेत कई पौधे लगाए गए। साइंस टीचर सौरभ कुमार ने कहा कि पृथ्वी पर जीवन का मुख्य कारण वृक्ष हैं साथ ही बढ़ते हुए वैश्विक तापमान को रोकने का एकमात्र श्रेष्ठ एवं सस्ता उपाय पौधारोपण ही है । उन्होंने बताया कि बच्चों को प्रकृति की शिक्षा बचपन से ही देनी चाहिए, जिससे वे प्रकृति के साथ भावनात्मक रूप से जुड़े रहें । इंग्लिश टीचर मनजीत सिंह ने कहा कि वृक्ष सिर्फ ग्लोबल वार्मिंग ही नहीं रोकते बल्कि संपूर्ण प्राणियों का जीवन किसी न किसी प्रकार से वृक्षों पर ही आश्रित होता है ।
#newsharyana