हिसार, 10 जुलाई (स्टेट हैड परमजीत सिंह/ब्यूरो)।
करतार मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, बांस बादशाहपुर में गुरुवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब दो छात्रों ने विद्यालय के प्रिंसिपल जगबीर सिंह पर चाकू से हमला कर दिया। हमले में प्रिंसिपल को गंभीर चोटें आईं, जिससे उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सुबह के समय विद्यालय परिसर में छात्रों के बीच किसी बात को लेकर बहस हो गई थी, जिसके बाद दोनों छात्रों ने अचानक स्कूल प्रिंसिपल पर हमला कर दिया। घटना की जानकारी तत्काल पुलिस को दी गई।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है तथा घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना के पीछे के कारणों का पता लगाने के लिए गहन जांच की जा रही है। विद्यालय परिसर में सुरक्षा को लेकर भी प्रश्न खड़े हो गए हैं।
यह दुखद घटना न केवल शैक्षणिक जगत बल्कि समाज के लिए भी अत्यंत चिंता का विषय है। प्रशासन ने विद्यालय में शांति बनाए रखने की अपील की है।
#newsharyana