महेंद्रगढ़, 10 जुलाई (परमजीत सिंह/शैलेन्द्र सिंह)।
यूनियन बैंक के बाहर ट्रांसफार्मर में लगी आग, दमकल कर्मियों ने समय रहते पाया काबू
गुरुवार रात्रि लगभग 8:40 पर रेलवे रोड, महेंद्रगढ़ स्थित यूनियन बैंक के बाहर लगे ट्रांसफार्मर में अचानक स्पार्किंग के कारण आग लग गई। घटना के तुरंत बाद स्थानीय नागरिकों ने तत्परता दिखाते हुए बिजली विभाग, 112 और दमकल विभाग को सूचना दी।
दमकल विभाग से सतीश फायरमैन और विकास ने समय पर पहुंच आग पर काबू पाया। बताया गया कि उक्त ट्रांसफार्मर से यूनियन बैंक एवं निकट स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा को विद्युत आपूर्ति होती है। समय रहते कार्रवाई न होती, तो बैंक परिसरों और आसपास के मकानों व दुकानों को भी नुकसान हो सकता था।

आग लगने के संभावित कारणों में शॉर्ट सर्किट को माना जा रहा है, जिसकी बजे से कई घरों में लाइट भी गुल रही।
स्थानीय निवासियों ने फायर ब्रिगेड की त्वरित प्रतिक्रिया की सराहना की।
#newshartana
