महेंद्रगढ़,10 जुलाई (परमजीत सिंह/शैलेन्द्र सिंह)।
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में लीगल लिटरेसी क्लब अगिहार के मार्गदर्शन में सड़क सुरक्षा विषय पर एक संगोष्ठी एवं पेंटिंग व स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय की प्राचार्या पूनम यादव ने की।
कार्यक्रम में क्लब प्रभारी एवं अंग्रेजी प्रवक्ता मदन मोहन कौशिक ने विद्यार्थियों को ट्रैफिक नियमों की जानकारी देते हुए तेज रफ्तार, नशा व लापरवाही को सड़क दुर्घटनाओं के प्रमुख कारण बताया। उन्होंने छात्रों को नियमों का पालन करने का संकल्प दिलाया ताकि सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सके।
प्रतियोगिता परिणामों में पेंटिंग में वरिष्ठ वर्ग में साहिल और कनिष्ठ वर्ग में ममता व साइना ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। स्लोगन लेखन प्रतियोगिता में जतिन ने प्रथम और दिव्या ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रवक्ता अजय बंसल, निशा जांगड़ा, राजेंद्र कटारिया, धर्मेंद्र (डीपीई), राकेश कुमार, वंदना जांगड़ा, पूनम कुमारी, शशि कुमारी, प्राथमिक विभाग के मुख्य शिक्षक रतनलाल, सुरेंद्र सिंह, प्रमोद कुमार व चंद्रशेखर सहित समस्त स्टाफ एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।
#newsharyana