नारनौल, 10 जुलाई (परमजीत सिंह/गजेन्द्र यादव)।
हरियाणा सरकार के निर्देश पर लगाए जा रहे समाधान शिविरों में नागरिकों को एक ही छत के नीचे अपनी समस्याओं का समाधान करने का मौका मिल रहा है। इसी कड़ी में आज जिला स्तर पर नारनौल के लघु सचिवालय में नगराधीश मंजीत कुमार ने 59 जन शिकायतें सुनीं। इनमें से अधिकतर का मौके पर ही समाधान किया।
सीटीएम ने कहा कि समाधान शिविर हरियाणा सरकार द्वारा आमजन को उपलब्ध कराया गया एक बहुत ही बेहतरीन प्लेटफार्म है। ऐसे में अधिकारी प्रत्येक शिकायत को गंभीरता के साथ सुने और उसका समाधान करें।
उन्होंने बताया कि यहां नागरिक व्यक्तिगत तथा सार्वजनिक समस्याओं को बेझिझक रख सकते हैं।
उन्होंने बताया कि प्रत्येक समस्या को समाधान पोर्टल पर अपलोड किया जाता है। इसके बाद एक सप्ताह के अंदर अंदर उसे समस्या का समाधान करते हुए रिपोर्ट दाखिल की जाती है।
उन्होंने बताया कि प्रत्येक सोमवार व वीरवार को सभी उपमंडल स्तर पर इसी प्रकार समाधान शिविर लगाए जा रहे हैं।
इस मौके पर डीएसपी भारत भूषण के अलावा अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।
#newsharyana