महेंद्रगढ़, 10 जुलाई (परमजीत सिंह)शैलेन्द्र सिंह)।
सिटी किड्ज वर्ल्ड स्कूल, महेंद्रगढ़ में गुरु पूर्णिमा का पावन पर्व अत्यंत श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय में “गुरु वंदन – छात्र अभिनंदन” कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने भारतीय संस्कृति की परंपरा अनुसार अपने शिक्षकों का सम्मान किया।
कार्यक्रम की शुरुआत विद्यार्थियों द्वारा कविताओं, विचारों और भाषणों के माध्यम से गुरु के महत्व को उजागर करते हुए की गई। छात्रों ने अपने विचारों में गुरुओं की भूमिका को जीवन की दिशा तय करने वाली शक्ति बताया।
विद्यालय के मैनेजिंग डायरेक्टर नितिन यादव ने इस अवसर पर सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि “गुरु केवल किताबी ज्ञान नहीं देते, वे जीवन जीने की कला सिखाते हैं। उनकी शिक्षाएं प्रकाश की किरणों के समान होती हैं जो हमें अंधकार से उजाले की ओर ले जाती हैं।” उन्होंने छात्रों से अपने शिक्षकों के प्रति सम्मान बनाए रखने और उनके दिखाए मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी।
विद्यालय की निदेशिका श्रीमती स्नेह यादव ने कहा कि “गुरु पूर्णिमा भारतीय संस्कृति में गुरु के सर्वोच्च स्थान को दर्शाने वाला पर्व है। गुरु ही वह माध्यम हैं जो हमें अज्ञानता से ज्ञान की ओर ले जाते हैं।”
चेयरमैन विजय सिंह यादव ने सभी छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों को गुरु पूर्णिमा की शुभकामनाएं दीं और कहा कि “गुरु हमारे पथ प्रदर्शक होते हैं, जो जीवन रूपी अंधकार को दूर कर प्रकाश प्रदान करते हैं। हमें सदैव अपने गुरुओं का आदर-सम्मान करना चाहिए।”
इस अवसर पर विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा और कार्यक्रम को सफल बनाने में सक्रिय योगदान दिया।
#newsharyana