गुरु पूर्णिमा पर देवनगर में आयुष फ्री हेल्थ कैंप आयोजित

महेंद्रगढ़,10 जुलाई (परमजीत सिंह/शैलेन्द्र सिंह)।
आयुष विभाग की ओर से आज गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर देवनगर में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर कैंप का आयोजन किया। जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ. शशि बाला व सरपंच कृष्ण कुमार ने दीप प्रज्वलित कर स्वास्थ्य कैंप का शुभारंभ किया।
जिला आयुर्वेद अधिकारी ने कहा कि आयुष पद्धति एक प्राकृतिक और समग्र स्वास्थ्य देखभाल प्रणाली है जो न केवल रोगों के उपचार में मदद करती है, बल्कि स्वास्थ्य को बनाए रखने और रोगों की रोकथाम में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।
आयुष पद्धति शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में मदद करती है, जिससे रोगों के खतरे को कम किया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि आयुष फ्री हेल्थ कैंप का उद्देश्य लोगों को निशुल्क आयुष स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना है।
शिविर में आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुमन एवं डॉ. नवीन कुमार ने मरीजों की जांच की। शिविर में मधुमेह एवं रक्तचाप की निशुल्क स्क्रीनिंग कर आवश्यक दवाइयां वितरित की। इसके अतिरिक्त अग्निकर्म, विधकर्म, विधाग्निकर्म एवं मर्म चिकित्सा द्वारा लगभग 200 मरीजों का उपचार किया।
इस मौके पर जिला आयुर्वेद अधिकारी ने ग्रामवासी एवं समस्त आयुष स्टाफ के साथ मिलकर “एक पौधा मां के नाम” अभियान के तहत पौधारोपण भी किया।

पौधारोपण करते हुए आयुर्वेद अधिकारी

शिविर में आयुष फार्मासिस्ट होशियार सिंह, शमशेर सिंह, आयुष योग सहायक सुनील देवी, सुंदर सिंह, आयुष योग प्रशिक्षक सुदेश, नितिन कुमार एवं अमिता देवी, दिनेश कुमार, पवन कुमार, व सविता देवी आदि की सक्रिय भागीदारी रही।
समापन अवसर पर सरपंच कृष्ण कुमार व राजेश ने समस्त आयुष स्टाफ को ‘सत्यार्थ प्रकाश’ साहित्यिक ग्रंथ भेंट कर सम्मानित किया।
#newsharyana

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top