महेंद्रगढ़, 10 जुलाई (परमजीत सिंह/शैलेन्द्र सिंह)।
महेंद्रगढ़ स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल की छात्रा आराध्या बंसल ने जिलास्तरीय योग प्रतियोगिता में स्वर्णपदक प्राप्त किया। विद्यालय के सीनियर को-ऑर्डिनेटर रमेश कुमार झा ने बताया कि नारनौल स्थित यादव धर्मशाला में आयोजित जिलास्तरीय योग प्रतियोगिता में डीपीएस महेंद्रगढ़ की पाँचवीं कक्षा की छात्रा आराध्या बंसल पुत्री डॉ. सचिन बंसल एवं रजनी बंसल महेंद्रगढ़ निवासी ने अपनी अदम्य प्रतिभा का परिचय देते हुए गोल्ड मैडल प्राप्तकर जिले का नाम रोशन किया है। छात्रा की इस उपलब्धि पर प्राचार्य डॉ. राघवेंद्र कुमार द्विवेदी ने विद्यालय की प्रातःकालीन प्रार्थना सभा में मैडल पहनाकर उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पूरा विद्यालय परिवार उपस्थित था।
#newsharyana