Home हरियाणा आईटीआई में 14 को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय शिक्षुता मेले का आयोजन

आईटीआई में 14 को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय शिक्षुता मेले का आयोजन

0
4

नारनौल, 11 जुलाई (परमजीत सिंह/गजेन्द्र यादव)।
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (ब्वाज) नारनौल में 14 जुलाई को महेन्द्रगढ, रेवाड़ी, चरखी दादरी व झज्जर जिला के आईटीआई पास युवाओं के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय शिक्षुता मेले का आयोजन किया जाएगा। इस मेले में विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधि भाग लेंगे।
यह जानकारी देते हुए प्रधानाचार्य विनोद खनगवाल ने बताया कि हरियाणा कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग की ओर से जारी दिशा निर्देशानुसार 14 जुलाई को सुबह 9 बजे आईटीआई में प्रधानमंत्री राष्ट्रीय शिक्षुता मेले का आयोजन किया जाएगा।
इसमें अनेक राष्ट्रीय व बहुराष्ट्रीय कम्पनियों के प्रतिनिधि आईटीआई पासशुदा छात्रों का चयन करेंगी। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि कुछ कम्पनियों में आईटीआई के अलावा पॉलिटेक्निक डिप्लोमा धारकों का चयन भी किया जाएगा।
राजकीय आईटीआई नारनौल के शिक्षुता एवं प्लेसमेंट अधिकारी सुदर्शन कुमार ने बताया कि मेले में भाग लेने वाले सभी छात्रों https://www.apprenticeshipindia.gov.in/mela-registration पर 14 जुलाई को आईटीआई में रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। उन्होंने बताया कि मेले में रिज्यूम व अन्य आवश्यक दस्तावेज अपने साथ लेकर आएं।

#newsharyana

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here